Breaking News featured उत्तराखंड

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है : सीएम त्रिवेन्द्र सिंह

behtar स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है : सीएम त्रिवेन्द्र सिंह

देहरादून। सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व की भाजपा सरकार लगातार सुधार के साथ विकास के कामों में लगी हुई है। बीते मंगलवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने द मेडिसिटी अस्पताल का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होने आशा जताते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सूबे के लोगों के लिए ये चिकित्सालय सेवा का एक बड़ा केन्द्र बनेगा। इसके खुलने से क्षेत्रवासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी मदद मिलेगी।

behtar स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है : सीएम त्रिवेन्द्र सिंह

इस मौके पर बोलते हुए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र मे राज्य की आवश्यकताएं दिनप्रतिदिन बढती जा रही है। जिन लोगो का कोई सहारा नही होता है चिकित्सालय परिवार मानवीय सोच के साथ उनकी सहायता करता है। आम आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकें, इसके लिये राज्य सरकार द्वारा प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा भी कई कदम उठाये जा रहे है जिसके अन्तर्गत आवश्यक दवाएं व जैनेरेटिक दवाओ की कीमतों में कमी की गई है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि चिकित्सा के क्षेत्र मे मेडिसिटी हास्पिटल मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, यशपाल आर्या, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व सांसद बच्ची सिंह रावत, विधायक पुष्कर सिंह धामी, राजकुमार ठुकराल, डॉ.प्रेम सिंह, रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश शुक्ला, मेयर सोनी कोली, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा सहित जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवा, एसएसपी डॉ.सदानंद दाते उपस्थित थे।

Related posts

जर्मनी के साथ मिलकर तैयार करेंगे विकास का खाका- पीएम मोदी

piyush shukla

India vs New Zealand: 18 जनवरी से न्यूजीलैंड-भारत के बीच खेली जाएगी ODI और T20 सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Rahul

बृजेश पाठक का अखिलेश पर तंज, कहा- पोटली में धोखा भरकर लाए, जनता साइकिल पंचर कर देगी

Saurabh