Breaking News featured राज्य

सनसनी: बदमाशों ने युवक की छाती में उतारी 20 गोलियां,सीसीटीवी में कैद

hatya सनसनी: बदमाशों ने युवक की छाती में उतारी 20 गोलियां,सीसीटीवी में कैद

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिल्ली के उस्मानपुर इलाके से पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज से कलेजा उखाड़ फेंकने जैसी वारदात का पता चला है। इस फुटेज में चार हमलावरों ने एक शख्स को ताबतोड़ 20 गोलिया मारकर हत्या कर दी है। गोलियों से सीना छलनी होने के बाद उस युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक इस वीडियों में दिख रहा है कि एक शख्स भाग कर आता है और घर में घुस जाता है और उसके पीछे चार हमलावर उसे मारने के लिए दौड रहे होते है। ये चारो हमलावर भी जबरदस्ती घर में दाखिल हो जाते हैं। भाग कर घर में घुसे उस शख्स को कुछ ही देर बाद जीने से बाहर की तरफ नीचे फेंक दिया जाता है।

hatya सनसनी: बदमाशों ने युवक की छाती में उतारी 20 गोलियां,सीसीटीवी में कैद

इसके बाद वो चारों हमलावर उस शख्स के साथ वहशियत की सारी हदे पार कर देते हैं। वीडीयो में देखा जा सकता है कि उन चारों में से एक हमलावर बड़ी ही बर्बरता के साथ उस शख्स पर अपनी पिस्तौल की सारी गोलियां खाली कर देते हैं। लेकिन उस शख्स के अंदर अभी प्राण बाकी होते हैं। ये देखकर दूसरा हमलावर भी अपनी सारी गोलियां उस शख्स की छाती में उतार देता है। मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए शख्स का नाम आरिफ बताया जा रहा है। उसे रात को फोन कर नीचे बुलाया गया था। नीचे आने के बाद उसे ये एहसास हुआ कि वो घिर चुका है। इसकी जानकारी लगते ही वो भागकर घर में जाने की कोशिश करता है, लेकिन हमलावरों के रुप में आई मौत उसे अंत में जकड़ ही लेती है।

बताते चलें कि ऐसे ही राजधानी के स्वरूप नगर इलाके में दिनदहाड़े एक गेस्ट टीचर की गोली मारकर हत्या किए जाने का  एक सनसनीखेज मामला भी सामने आया था। टीचर को 12 गोलियां मारी गई थीं आरोपी हवा में गोलियां चलाते हुए फरार हो गए थे। पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी वारदात के वक्त टीचर के पास फोन आया था। मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई थी। दीपक ताजपुर गांव का रहने वाला था और वो स्वरूप नगर स्थित निगर निगम स्कूल में गेस्ट टीचर था। उसे किसी का फोन आया, तो बातचीत करते हुए वह बाहर तक आ गया था। इसी बीच उसके पास एक कार की रफ्तार कम हुई।

Related posts

युवा वैज्ञानिकों पर टिकीं हैं देश की निगाहें, पढ़ें मोदी ने दिया कौन सा नया मंत्र

Trinath Mishra

उत्तराखंड: 29 मजदूरों के परिवारों को मिलेंगे 29-29 लाख रुपए, प्राकृतिक आपदा में हुए थे लापता

Rahul

सड़क का डामरीकरण न होने से ग्रामीणों में रोष, रेखा आर्या बोलीं- जल्द शुरू होगा काम

Saurabh