मनोरंजन

महिलाओं की सुरक्षा पर दिया मिर्जा ने उठाए सवाल, जाने क्या कहा

diya mirza

नई दिल्ली। फेमिना मिस इंडिया रह चुकी दिया मिर्जा ने फिल्म ‘पद्मावती’ विवाद पर ट्विटर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है। दिया मिर्जा ने अपने टिव्ट में कहा कि राष्ट्रीय टेलीविजन पर सम्मान और गौरव की गलत विचार को पेश करते हुए खुलेआम एक महिला को धमकियां दी जा रही हैं। हमारा देश कैसा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश की एक महिला को ऐसी ही धमकियां दी जाती रही तो महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी।

diya mirza
diya mirza

बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग के शुरुआत से ही इस फिल्म को लेकर विवाद चलता आ रहा है जो कि अब यह राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुका है। इस फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि फिल्म मॆं अलाउद्दीन और पद्मावती के बीच ड्रीम सिक्वेंस दर्शाये गए हैं जो कि राजपूतों के मान-सम्मान का अपमान है। साथ ही फिल्म का एक गाना घूमर जो कि रानी पद्मावती पर फिल्माया गए गाने को लेकर विरोध कर रहे लोगों का मानना है कि राजपूत घराने की महिलाएं पुरुषों के सामने एसे नाच गाना नहीं किया करती थीं।

Related posts

आराध्या का हाथ थामे रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरते दिखीं ऐशवर्या, देखें तस्वीरें

rituraj

सोहा राजनीति में शामिल होने के लिए तैयार नहीं

bharatkhabar

सलमान खान की ‘रेस 3’ 10वें दिन हुई पीछे, नहीं तोड़ पाई फिल्मों के रिकॉर्ड

mohini kushwaha