देश featured राज्य

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तरह किए 3 आतंकी ढेर

jammu kashmir

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों ने एक सर्च ऑपरेशन ऑल आउट के तहत मंगलवार सुबह कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए तीनों आतंकियों के कनेक्शन लशकर ए तैयबा के साथ बताए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट कर इसकी खबर दी। उन्होंने लिखा कि हंदवाड़ा के मगम इलाके में आतंकियों को मार कर बहुत ही शानदार काम किया है।

jammu kashmir
jammu kashmir

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद अब भटके हुए परिवारों ने अपने बेटों से घर लौटने की अपील कर रहे हैं। यहां सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट के तहत आतंकियों का लगातार सफाया जारी है। सेना ने यहां आतंकियों के लिए दो ही रास्ते छोड़े हैं या तो वह सरेंडर कर दें या फिर मरने के लिए तैयार हो जाएं।

वहीं इसी अभियान के तहत पिछले कुछ समय में कश्मीर में 190 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। इसी के चलते आतंकियों के हौंसले पस्त है। सुरक्षाबलों ने अपनी इस कार्रवाई में कई बड़े आतंकियों को भी मार गिराया गया है। वहीं इस कार्रवाई से कुछ भटके हुए नौजवान मुख्यधारा में वापस भी लौटे हैं।

Related posts

लखनऊ: यूपी के 60 जिले कोरोना मुक्त, अभी इन जिलों में इतने एक्टिव केस, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

पूरे विधिविधान के साथ आज 6 माह के लिए बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट

Rani Naqvi

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

piyush shukla