Breaking News featured देश बिहार

मोदी सरकार में शेर से नहीं गाय से डरते हैं लोग : लालू प्रसाद

modi lalu मोदी सरकार में शेर से नहीं गाय से डरते हैं लोग : लालू प्रसाद

पटना। राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। ये बात उन्होने गौ रक्षकों को लेकर कही है। उन्होने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि पहले लोग शेर से डरते थे लेकिन अब गाय से डरते हैं। ये सब मोदी सरकार की वजह से हैं।

modi lalu मोदी सरकार में शेर से नहीं गाय से डरते हैं लोग : लालू प्रसाद

उन्होने ये बात सोनपुर मेला में इस बार मवेशियों की कम संख्या आने के बाद कहा है। सोनपुर का मेला एशिया में सबसे बड़ा मवेशी मेला कहा जाता है। लेकिन इस बार इस मेले में मवेशियों की संख्या कम आई है। उन्होने इसी बात को लेकर कहा कि मवेशियों से जिस मेले की पहचान थी वो मेला अब मोदी सरकार की देने से बिना मवेशियों का बन गया है।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2014 में सत्ता में आने के पहले जनता से जो वादे किए थे। आज तक उनमें से कोई वादा जमीनी हकीकत पर उतरता नहीं हैं। जनता पहले नोट बंदी से परेशान थी अब जीएसटी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार को देश के सभी विपक्षी दलों ने मिलकर उखाड़ने की ठान ली है। इस बार लोकसभा चुनाव में जनता विपक्ष के साथ मिलकर मोदी सरकार को खत्म कर देगी।

Related posts

मुस्लिम समुदाय खुद ही छोड़ दे तीन तलाक प्रथा, नही तो सरकार ला सकती है कानून: नायडू

Rani Naqvi

लखनऊः इस अंदाज में हुआ महामहिम कोविंद का स्वागत, राज्यपाल ने भेंट किए अंग वस्त्र

Shailendra Singh

लखनऊ: यूपी में साप्तहिक बंदी में राहत, अब सिर्फ इस दिन रहेगा कर्फ्यू, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh