Breaking News दुनिया

साल 1997 में पार्किंग में भूली कार, 2017 में एक पुरानी फैक्टरी से हुई बरामद

car साल 1997 में पार्किंग में भूली कार, 2017 में एक पुरानी फैक्टरी से हुई बरामद

बर्लिन। जर्मनी के शहर फ्रेकफर्ट में एक शख्स को उसकी कार 20 साल बाद बरामद हुई है। दरअसल साल 1997 में उस शख्स ने अपनी कार के चोरी होने का केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मश्कत की और 20 साल के बाद उस शख्स की कार उसे लौटा दी। हालांकि, वो कार चोरी नहीं हुई थी बल्कि साल 1997 में 76 वर्षिय बुजुर्ग कार को पार्क करके भूल गए थे और उन्हें लगा कि उनकी कार चोरी हो गई, जिसके चलते उन्होंने पुलिस में कार चोरी का केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें ये कार शहर की पुरानी फैक्ट्री के गैरेज में मिली, जो अब टूट चुकी है और इतने सालों के बाद कार चलाने लायक भी नहीं रही और एकदम  भंगार बन चुकी है। car साल 1997 में पार्किंग में भूली कार, 2017 में एक पुरानी फैक्टरी से हुई बरामद

आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले जर्मनी के म्यूनिख में भी एक ऐसी ही घटना घटी थी, जब एक शख्स नशे की हालत में अपनी कार को पार्किंग में ही लगाकर भूल गया था। उस शख्स ने लगभग 2 साल तक अपनी कार को ढूंड़ा पर जब उसे कार नहीं मिली तो उसने कार चोरी का मामला दर्ज करवा दिया। तफ्तीश के बाद पुलिस को  उस शख्स की कार चोरी वाली जगह से चार किलोमीटर दूर जाकर बरामद हुई। इस कार की डिक्की में चालीस हजार यूरो और तकरीबन पचास हजार यूरो के इंजीनियरिंग टूल्स भी पड़े हुए मिले थे।

 

ऐसा नहीं है कि केवल जर्मनी में ही ऐसा वाकया हुआ है। इसी साल स्कॉटलैंड में भी इसी तरह की एक घटना हुई, जब एक शख्स एक पार्टी के बाद बाहर आया तो अपनी कार को लापता पाया। इसके बाद इस शख्स ने कई दिनों तक अपनी कार ढूंढी। इसके लिए स्थानीय पुलिस के अलावा कई कंपनियों की भी मदद ली। मगर जब कार नहीं मिली तो वो थक-हारकर बैठ गया। हालांकि 6 महीने बाद उसे उसी जगह वो कार मिल गई, जहां उसने पार्क की थी। ये अलग बात है कि उसे 6 महीने तक पार्किंग का पांच हजार पाउंड का किराया चुकाना पड़ा।

Related posts

दावा: उज्ज्वला योजना के 78 फीसदी लाभार्थी बना रहे मिट्टी के चूल्हे पर खाना

Aditya Mishra

क्या कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कर सकता है ब्लड डोनेशन, जानिए कितना दिनों का होना चाहिए गैप

Trinath Mishra

तोते ने दिलाई दोषी पत्नी को सजा पति को मारी थी 5 गोलियां

Rani Naqvi