Breaking News featured देश

गुजरात-हिमाचल चुनाव में राहुल की कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी : मनमोहन सिंह

manmohan गुजरात-हिमाचल चुनाव में राहुल की कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी : मनमोहन सिंह

नई दिल्ली।  गुजरात चुनाव को लेकर राहुल गांधी द्वारा की जा रही मेहनत को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहान सिंह ने सराहा है। पूर्व  प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों में  राहुल गांधी द्वारा की गई मेहनत जरूर रंग लाएगी। इसी के साथ उन्होंने दोनों राज्यों में पार्टी की जीत की आशा भी जताई। पूर्व प्रधानमंत्री ने एर्नाकुलम के सेंट टेरेसा कॉलेज में अयोजित एक सेमिनार में  लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कही। पूर्व प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव में जीत को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी कि कड़ी मेहनत से पार्टी को दोनों राज्यों में सफलता अवश्य मिलेगी।manmohan गुजरात-हिमाचल चुनाव में राहुल की कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी : मनमोहन सिंह

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की जीत की आशा करता हूं। इससे पहले जीएसटी को लेकर हुई एक बहस के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी के ठीक बाद जीएसटी को लागू करने से अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें अर्थव्यवस्था इस स्थिति से बाहर आती हुई नहीं दिखाई दे रही है। इसी के साथ केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की और से आयोजित एक सभा में मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर करके बहुत बड़ी ऐतिहासिक भूल की है।मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू कर लोगों पर नया बोझ डाल दिया।  साथ ही सिंह ने वामदलों का आह्वान किया कि वे केंद्र की बीजेपी सरकार की ‘गलत’ नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर लड़ने में कांग्रेस नेतृत्व का सहयोग करें।

Related posts

हरदोई- विवाहिता ने फंदे पर लटकर की आत्महत्या

Breaking News

पाकिस्तान के मीडिया से पश्तून आंदोलन ग़ायब, कश्मीर पर हो रही बात

Rani Naqvi

मनी लॉन्ड्रिंग में बढ़ी सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें, सीज होगा फार्म हाउस

Pradeep sharma