Breaking News पर्यटन राजस्थान

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम राजे और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री की हुई मुलाकात

CM RAJE पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम राजे और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री की हुई मुलाकात

जयपुर। सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने और कई योजनाओं के साथ प्रोजेक्टों की शुरूआत करने के लिए सन्दर्भ में सीएम वसुन्धरा राजे और केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात में राजस्थान में पर्यटन सेज विकसित किए जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान सीएम राजे ने स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत ट्राइबल टूरिज्म, इको एडवेंचर तथा मेगा डेजर्ट सर्किट के लिए करीब 300 करोड़ रूपए की मंजूरी की मांग भी केन्द्र सरकार से रखी ।

CM RAJE पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम राजे और केन्द्रीय पर्यटन मंत्री की हुई मुलाकात

इस मुलाकात के दौरान सीएम राजे ने पर्यटन राज्य मंत्री से सूबे में पर्यटन के विकास को लेकर कई परियोजनाओं और बजट की चर्चा की है। इसके साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए जयपुर-कोच्ची तथा जयपुर-गोआ-आगरा के लिए हवाई सेवा शुरू करवाने में सहयोग का भी आग्रह किया। सीएम राजे ने मुलाकात के दौरान कहा कि राजस्थान देश की राजधानी दिल्ली के निकट है, यहां पर पर्यटन में निवेश के साथ सेज की स्थापना का भी एक प्रोजेक्ट पर्यटन मंत्री के सामने रखा है।

इसके साथ ही सीएम राजे ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के माध्यम से जयपुर के हेरिटेज स्वरुप को बनाये रखने, अंडरग्राउंड पाकिर्ंग तथा सब-वे बनाने के साथ ही प्रदेश में घरेलू और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार, आधुनिकीरण एवं सौन्दर्यकरण के कार्यों के लिए केंद्र स्तर पर लंबित 438 करोड़ रुपए के प्रस्तावों की बकाया मंजूरी पर भी चर्चा की। इस दौरान मुख्य सचिव पर्यटन निहालचंद गोयल, राज्य की प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह, जयपुर नगर निगम के आयुक्त रवि जैन तथा केंद्र एवं राज्य के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

किसके हाथ लगेगी ‘अम्मा’ की सीट, उपचुनाव की काउंटिंग जारी

Vijay Shrer

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, अदालत पर हैं सभी की निगाहें

Aman Sharma

2024 तक अर्थव्यवस्था 350 लाख करोड़ रुपए तक ले जाना सरकार का लक्ष्य: मोदी

bharatkhabar