Breaking News दुनिया

समय के पाबंद जापान में 20 सेकंड लेट हुई ट्रेन, रेलवे अधिकारियों ने मांगी माफी

Hokuso 7308 1 समय के पाबंद जापान में 20 सेकंड लेट हुई ट्रेन, रेलवे अधिकारियों ने मांगी माफी

टोक्यो। जापान दुनिया का एक मात्र देश है जहां की ट्रेने समय की सबसे ज्यादा पाबंद और अुशासन शील है। जापान के इसी समय के पाबंद होने के चलते उसकी ट्रेने दुनियभर में मशहूर है। जापान में ट्रेन के लिए जो समय तय किया गया है वो उसी समय पर स्टेशन पर पहुंच जाती है बिनी एक सेकंड की भी देरी करे। लेकिन जापान के इस रिकोर्ड को एक ट्रेन ने तोड़ दिया। दरअसल जापन की ये ट्रेन 20 सेकंड पहले स्टेशन से रवाना हो गई, जिसको लेकर जापान में रेल सेवा प्रधान करने वाली कंपनी ने माफी मांगी है।

Hokuso 7308 1 समय के पाबंद जापान में 20 सेकंड लेट हुई ट्रेन, रेलवे अधिकारियों ने मांगी माफी

दरअसल हुआ यूं कि टोक्‍यो से राजधानी के उत्‍तरी इलाके को जोड़ने वाली सुकुबा एक्‍सप्रेस लाइन पर एक ट्रेन 9:44:40 के बजाए 9:44:20 बजे खुल गयी। इस स्टेशन पर सुबह प्रत्येक चार मिनट में एक ट्रेन गुजरती है। ट्रेन के जल्दी रवाना होने से ट्रेन प्रबंधन के अधिकारियों को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई। इस शर्मिंदगी के चलते उन्होंने अपनी बेवसाइट पर इसके लिए लोगों से माफी मांगी।

सुकुबा एक्सप्रेस कंपनी ने अपनी इस गलती को लेकर कहा कि यात्रियों को हमारी वजह से जो परेशानी हुई उसके लिए हम बहुत शर्मिंदा है। फर्म ने कहा कि इस मामले में हमे किसी तरह कि शिकायत नहीं  मिली थी और किसी यात्री की ट्रेन भी नहीं छुटी है। टोक्यो के अकिहाबरा और इबारकी प्रांत के सुकुबा के बीच चलने वाली सुकुबा एक्सप्रेस लाइन का संचालन टोक्यो-एरिया मेट्रोपॉलिटन इंटरसिटी रेलवे कंपनी करती है। सुकुबा एक्सप्रेस लाइन 2005 में शुरू हुई थी।

Related posts

कच्चे तेल मे नरमी फिर भी बढ़े पेट्रोल के दाम

Trinath Mishra

द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के अंग के रूप में भारत और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों की 7वीं बैठक.

mahesh yadav

भारत दे रहा है आतंकवाद को बढ़ावा : ख्वाजा असिफ

shipra saxena