featured देश राजस्थान राज्य

गुरुवार से शुरू होगा हिन्दू अध्यात्मिक और सेवा मेला, योग गुरू बाबा रामदेव करेंगे उद्घााटन

yoga guru baba ramdev

जयपुर। राजधानी के सवाई मानसिंह इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में लगने वाले पांच दिवसीय हिन्दू अध्यात्मिक एवं सेवा मेले का उद्घाटन गुरुवार शाम चार बजे योग गुरू बाबा रामदेव करेंगे। सेवा मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इस अवसर पर निम्बार्काचार्य श्याम शरण देवाचार्य महाराज निम्बार्क पीठ सलेमाबाद, पूज्य प्रेम सागर महाराज, साध्वी विजया उर्मिलिया और स्वामी परमात्मा नन्द सरस्वती महाराज भी मौजूद रहेंगे। 16 से 20 नवम्बर तक चलने वाले मेले के पहले दिन वृक्ष- गौ एवं तुलसी वंदन कार्यक्रम होगा। इसमें ग्यारह सौ कन्याएं वृक्ष- गौ एवं तुलसी का पूजन करेंगी।

yoga guru baba ramdev
yoga guru baba ramdev

बता दें कि आयोजन समिति के सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष सेवा मेले कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में कई गुना ज्यादा ऊर्जा का संचार देखा जा रहा है। मेले का मुख्य उद्देशय भारत की सामाजिक एवम् सांस्कृतिक विरासत को सहेजना एवं प्रतीकों को प्रभावी उपयोग से मूल्यों, संस्कारों और प्रतीकों की एक त्रयी करना है। सेवा मेले में दादी नानी का घर, हेरिटेज गांव, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, फोटोग्राफी पोस्टर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक व रचनात्मक प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिता, कृष्ण योगाथोंन, प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं, प्रयास (लाइव पेंटिंग), सामाजिक समरसता सम्मलेन, पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छह थीमों पर आधारित प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

वहीं सेवा मेले में पांच दिनों में सैंकड़ों विद्यालयों से लगभग पांच लाख बालक बालिकाओं का आगमन रहेगा जैसा कि बाल मन पर कहानियों का प्रभाव सर्व विदित है अतः दादी नानी का घर थीम के माध्यम से बच्चों को लाइव कहानियां सुनाकर उनको सीधा हमारी परम्पराओं एवम् संस्कृति और भारतीय जीवन शैली व संस्कारों से जोड़ने का प्रयास रहेगा। हेरिटेज गांव भी इस मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा जिसमें परम्परागत जीवन शैली को पुनः जीवंत करने का प्रयास किया जाएगा।

Related posts

सेवा का सहारा लेकर ईसाई मिशनरियों ने कराया 300 परिवारों का धर्मांतरण

Shailendra Singh

अस्पताल ने स्ट्रेचर देने से किया मना, पति को खींच कर अस्पताल लाई महिला

Rahul srivastava

बादल ने कसा कांग्रेस पर तंज,कहा-कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से बोला झूठ

Breaking News