Breaking News featured देश

पूर्ण बहुमत की सरकार में काम न करने का मलाल जिंदगी भर रहेगा: चिदंबरम

chidambaram called gst faulty and noteban foolish step पूर्ण बहुमत की सरकार में काम न करने का मलाल जिंदगी भर रहेगा: चिदंबरम

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी.चिदंबरम ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। चिदंबरम ने गुजरात चुनावों को देखते हुए कहा कि विकास वास्तव में पागल हो गया है। उन्होंने गुजरात में पागल विकास के लिए बीजेपी सरकार की आलोचना की। पूर्व वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार की बुलेट ट्रेन परियोजना को भी आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण बहुमत की सरकार में काम न करने का मलाल जिंदगीभर रहेगा। chidambaram called gst faulty and noteban foolish step पूर्ण बहुमत की सरकार में काम न करने का मलाल जिंदगी भर रहेगा: चिदंबरम

कांग्रेस पार्टी द्वारा गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में एक ही पछतावा है कि मैं कभी भी पूर्ण बहुलत वाली सरकार में वित्त मंत्री नहीं रहा, जिसका मलाल मुझे जीवन भर रहेगा। बीजेपी को लोकसभा में मिले पूर्ण बहुमत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस बहुमत के साथ कुछ भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बहुमत के साथ हम फाइनेंस सेक्टर में पूरी तरह सुधार कर सकते थे। हम जीएसटी को करीब-करीब एक आदर्श रूप में पारित कर सकते थे, क्योंकि इस तरह के बहुमत के साथ कोई भी कानून बदला जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने 16 अक्टूबर को एक रैली को संबोधित करते हुए नारा दिया था कि विकास पागल हो गया है। राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनका गुजरात मॉडल फेल हो गया है, ये सबको पता है। उन्होंने जनता से पूछा था कि क्या आपको पता है कि विकास क्यों पागल हो गया है? विकास झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया है।

Related posts

बंगाल में अराजकता का माहौल जारी, मिले जिंदा बम, जांच जारी

bharatkhabar

Earthquake News: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में महसूस किए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी तीव्रता

Rahul

शादी करने के लिए घर से भागे प्रेमी युगल, वीडियो वायरल कर मांगी पुलिस से मदद

Shailendra Singh