वायरल

मंगेतर हेजल कीच के साथ हुए नस्लीय भेदभाव पर भड़के युवराज सिंह

hazel yuvraj मंगेतर हेजल कीच के साथ हुए नस्लीय भेदभाव पर भड़के युवराज सिंह

नई दिल्ली। क्रिकेटर युवराज सिंह की मंगेतर हेजल कीच ने अपने साथ नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाया है। हेजल ने अपने साथ हुए व्यवहार की जानकारी ट्विटर के माध्यम से देते हुए लिखा कि, मनी ट्रांसफर करने वाली कंपनी वेस्टर्न यूनियन के कर्मचारी ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया, क्योंकि उनका नाम हिंदू जैसा नहीं लगता है।

 

हेजल ने अपने साथ हुए व्यवहार के लिए एक के बाद एक ट्वीट किए उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, मैं जन्म से हिंदू हूं, लेकिन इससे वेस्टर्न यूनियन को क्या करना है? मैं अपने साथ हुए बर्ताव के कारण बेहद दुखी हूं। ये सब मेरी हिंदू मां और मुस्लिम दोस्त के सामने हुआ।

अपनी मंगेतर के साथ हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही युवराज सिंह ने अपना गुस्सा ट्विटर के जरिए निकालते हुए लिखा कि, इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उम्मीद करते हैं कि वेस्टर्न यूनियन की ओर से कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम सभी मनुष्य है, इस तरह का नस्लीय भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि युवराज और हेजल ने साल 2015 में सगाई की थी। हालांकि दोनों की शादी की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है।

Related posts

करौंदी में भाजपा का ब्लॉक प्रमुख हुआ फेल, लोकसभा से पिछला उम्मीदवार हुआ ‘गोल’

bharatkhabar

एमपी: श्मशान में नहीं करने दिया दलित महिला का अंतिम संस्कार

bharatkhabar

मेट्रो के सामने महिला को दिया धक्का, ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, घटना CCTV  में कैद

Rahul