Breaking News featured दुनिया

ईरान-इराक सीमा पर आया शक्तिशाली भूकंप, अब तक 328 लोगों की मौत

iran iraq earthquake ईरान-इराक सीमा पर आया शक्तिशाली भूकंप, अब तक 328 लोगों की मौत

बेरुत। अरब देश ईरान-इराक की सीमा पर रविवार रात 9 बजकर 18 मिनट पर आए शक्तिशाली भूकंप नें इलाके में तबाही मचा दी है। इस भूकंप में अबतक 328 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है और मरने वालों का आकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है, वहीं इस भूकंप के कारण 2500 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। भूकंप की तिव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गई है, जिसकी गहराई 15 मील थी।

iran iraq earthquake ईरान-इराक सीमा पर आया शक्तिशाली भूकंप, अब तक 328 लोगों की मौत

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप का केंद्र इराक़ी कस्बे हलब्जा से दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर स्थित था। हालांकि अभी वहां से  जानमाल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं मिली है। पांच साल पहले भी ईरान-इराक में दो बड़े भयानक भूकंप आए थे जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान गई थी। अगस्त 2012 में भी ईरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में दो जबर्दस्त भूकंपों में करीब 250 लोग मारे गए और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Related posts

इस टीवी ऐक्ट्रस को एक शख्स ने भेजी प्राइवेट पार्ट की तस्वीर, पुलिस से शिकायत कर ट्वीटर पर सरेआम किया जलील

Trinath Mishra

यूएस में कोरोना वायरस के कारण लगी इमरजेंसी, शाहरुख खान की बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन

US Bureau

LIVE Gujarat Election Result 2022: BJP की जीत पर PM Modi Live

Rahul