featured देश राज्य

देश की मूल संस्कृति कृषि है, सरकार को किसानों की चिंता दूर करनी चाहिए: नायडु

venkaiah naidu

नागपुर। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु का कहना है कि सरकार को कृषि और किसानों पर खास ध्यान देने की जरूरत है और जो लोग खेती करते हैं उनके मामलों पर वैधानिक समितियों और मीडिया में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने बारे में भी बताते हुए कहा कि मैं खुद एक किसान हूं और मुझे इस बात पर गर्व है। उनका कहना है कि सरकार को गांवों और कृषि पर खास ध्यान देना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने देश में कृषि उत्पादों के आवागमन के प्रतिबंधों को हटाने का भी सुझाव है।

venkaiah naidu
venkaiah naidu

बता दें कि नायडु ये बातें खेती पर आयोजित एग्रीविजन नामक एक सम्मेलन के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे। उनका कहना है कि मैं खुद एक किसान हूं और इस बात का मुझे बहुत गर्व है। साथ ही मुझे इस बात का भी गर्व है कि मैं एक किसान देश का अन्नदाता हूं। भारत की मूल संस्कृति कृषि है और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों की चिंता को देखें।

Related posts

प्रेमी के चक्कर में पति की करा दी हत्या, रजत हत्याकांड में हुआ खुसाला..

Mamta Gautam

देश को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मोदी की देन : शाह

bharatkhabar

फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में घुसेने पर 4 लोगों को मिली 15 दिन की जेल

mahesh yadav