Breaking News featured राज्य

राजन ने ठुकराया ”AAP” का प्रस्ताव, नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

kejriwal story 647 031417014935 राजन ने ठुकराया ''AAP'' का प्रस्ताव, नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

नई दिल्ली। अगले साल दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसमें से एक सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुरान राजन को अपना पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजने का मन बनाया था, लेकिन रघुराम ने आम आदमी पार्टी के सारे मंसूबो पर पानी फेर दिया। आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने आम आदमी पार्टी के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। बता दें कि पार्टी के अधिकरियों ने बैठक कर रघुराम के नाम पर मौहर लगाई थी, लेकिन राजन ने ट्विट कर आम आदमी पार्टी के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

kejriwal story 647 031417014935 राजन ने ठुकराया ''AAP'' का प्रस्ताव, नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी पहले कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही थी, लेकिन पार्टी की साख को देखते हुए अरविंद केजरिवाल ने राजन के नाम का ऐलान बिना उनसे पूछे कर दिया। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की टिकट पर राज्यसभा पहुंचने के लिए कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष और दिलीप पांडे जैसे सरीखे नेता पार्टी से टिकट मिलने की दरकार में बैठे हैं।  रघुराम राजन इस वक्‍त अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और तीन साल तक आरबीआई के गवर्नर रहे हैं।

पिछले दिनों पार्टी विधायक अमानतुल्‍लाह खान के निलंबन की वापसी के बाद इसका विरोध करते हुए वरिष्‍ठ नेता कुमार विश्‍वास ने कहा था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उनके राज्‍यसभा जाने के रास्‍ते में रोड़ा अटकाया जा सके। वहीं, राज्‍यसभा जाने के संदर्भ में उन्‍होंने पिछले दिनों कहा भी कहा था कि मनुष्‍य होने के नाते मेरी भी इच्‍छाएं हैं।

Related posts

T20 WC 2021: विश्व कप में एक दूसरे भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, ICC ने की घोषणा

Shailendra Singh

डोकलाम विवाद: दोनों देशों की सेना के बीच सिर्फ 300 मीटर का फासला

Pradeep sharma

पहली बार सामने आए हिममानव ‘येति’ के होने के सबूत, भारतीय सेना ने शेयर की तस्वीरें

bharatkhabar