Breaking News धर्म

मंगलवार को करें बजरंगबली की आराधना पूरे होंगे काम

hanuman 1 मंगलवार को करें बजरंगबली की आराधना पूरे होंगे काम

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में हर वार और तिथियों का जुड़ाव किसी ना किसी देवी देवता के साथ होता है। मंगलवार का जिक्र आते ही, भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का जिक्र हो जाता है। वैसे तो हिन्दू धर्म में हर देवी-देवता को पूजनीय माना गया है। लेकिन वारों के हिसाब से मंगलवार को सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले देवता हनुमान जी हैं। कहा जाता है कि सच्चे मन से बजरंग बली की आराधना करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

hanuman 1 मंगलवार को करें बजरंगबली की आराधना पूरे होंगे काम

इस दिन भक्त बजरंग बली को मनाने के लिए हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड, हनुमत वडवानल, राम रक्षा स्त्रोत, रामायण के श्लोकों से उनका पूजन और उनकी आराधना करते हैं। कहा जाता है कि हनुमान जी को प्रसन्न कर आप शुभ फलों को प्राप्त करते हैं। लेकिन इसके साथ ही कुछ विशेष तरह से पूजन और आराधना कर आप अपने कष्टों से निजात पा सकते हैं।

1- अगर शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं तो शुद्ध घी की रोटी का हनुमान जी को भोग लगाएं।
2- किसी भी रोग से पीड़ित प्रत्येक मंगलवार को ऊँ अं अंगारकाय नम: का जाप करें तो आपको राहत मिलती है।
3-कर्ज से मुक्ति चाहने वाले ऋण मोचन मंगल का नियमित पाठ करें तो राहत मिलती है।
4- मानसिक तनाव से मुक्ति चाहने वालों को मंगल कवच का पाठ करने से आराम मिलता है।
5-जीवन में कष्टों से राहत चाहते हैं तो प्रत्येक मंगलवार को सवा मन भोग जरूर लगाएं।

Related posts

टिलरसन ने अपने इस्तीफे की खबर को बताया ‘बकवास’

Breaking News

ISRO सेटेलाइट की वजह से साइक्लोन पर नजर रखने में मिली मदद, यूएन ने की सराहना

bharatkhabar

कोमा में पड़े मरीज की चूहे ने कुतरी आंख? अस्पताल ने किया इनकार

rituraj