Breaking News featured उत्तराखंड

मुख्य सचिव ने किया 20 मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद

student chif मुख्य सचिव ने किया 20 मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद

देहरादून। सूबे स्थापना दिवस को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की ओर से जारी दिशा निर्देशों के चलते मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह सचिवालय में सूबे के 20 मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर संवाद किया। इस कार्यक्रम ने तहत मुख्य सचिव ने बताया कि कैसे वो एक साधारण कस्बे से निकल कर यहां तक आये हैं। उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में कैसे कैसे अपना सफर तय किया। इसके साथ ही आईएएस की तैयारी के लिए उन्होने किस तरह से विज्ञान वर्ग का छात्र होते हुए इतिहास को अपना विषय चुना ।

student chif मुख्य सचिव ने किया 20 मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद

उन्होने मेधावी बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होने प्रेरित किया और कहा कि वे भी आईएएस या जिस भी क्षेत्र में जाना चाहें जा सकते हैं। इसके लिए लक्ष्य तय करना पड़ेगा और लक्ष्य के अनुसार कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होने बताया कि पहले कैरियर के विकल्प कम होते थे। अब तो अपार संभावनाएं हैं। मेधावी छात्रछात्राओं में से 4 इंजीनियर, 2 सेना, 1 एयरफोर्स, 2 डाॅक्टर, 3 टीचर, 1 वैज्ञानिक, 2 आईएएस, 1 समाजसेवी, 2 वकील और 1 कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

यह पूछने पर कि भ्रष्टाचार कैसे दूर किया जा सकता है, छात्रों ने बताया कि सीमित संसाधनों में संतुष्ट रहने से दूर होगा। नोटबंदी, डीबीटी और आईटी के उपयोग से भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। पाठ्यक्रम में भी नैतिक शिक्षा दी जानी चाहिए। मुख्य सचिव ने शासनप्रशासन की कार्य प्रणाली के बारे में उन्हे बताया । अपने कार्यालय में छात्रछात्राओं को ले जाकर दिखाया। डीएमएमसी में ले जाकर आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। अधिशासनी निदेशक पीयूष रौतेला ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि भूकम्प आने, भू स्खलन होने, अतिवृष्टि होने या बादल फटने की स्थिति में उन्हें कैसे बचाव करना है।

सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिन 20 मेधावी छात्रछात्राओं से संवाद किया उनमें रा0इ0का0 मियांवाला से छात्रा कु0 अमृता मंमगाई, छात्र आशीष एवं दीपक, रा0इ0का0 डोभालवाल से छात्र सुमित कुमार, अंकित एवं भाष्कर तथा छात्रा कु0 किरन, रा0इ0का0 गुजराड़ा से छात्र रोहित शर्मा, सूरज बहुगुणा एवं मौ0 शहजाद, रा0क0इ0का0 राजपुर रोड से छात्रा कु0 अंजलि राणा, कु0 एकता पुष्वाण, कु0 शिवानी भट्ट एवं कु0 प्रिया राघव, रा0बा0इ0का0 अजबपुर कलां से छात्रा कु0गायत्री, कु0 गंगोत्री व कु0किरन भट्ट, रा0बा0इ0का0 लक्खीबाग से छात्रा कु0 शरमीन व कु0 सानिया तथा कु0 अदिबा अंजुम शामिल थे।

Related posts

योगी सरकार का एक्शन, मंदिर हो या मस्जिद तेज आवाज होते ही उतरेंगे लाउडस्पीकर

Neetu Rajbhar

10वीं फेल पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ्त का खाना खाने के लिए घूमते रहते हैं: कंगना रनौत

bharatkhabar

CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने दिलाया पदक

Rahul