featured देश

आरएसएस ने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को हटाया

RSS आरएसएस ने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को हटाया

पणजी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ काम करने के आरोप में पद से हटा दिया है।

RSS

आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बताया, “सुभाष वेलिंगकर को गोवा सरकार के विरुद्ध काम करने के लिए तत्काल प्रभाव से अपने पद से हटा दिया गया है।”

आरएसएस ने कहा है, “सुभाष वेलिंगकर को गोवा सरकार के खिलाफ काम करने पर उनके पद से हटा दिया गया है।”

वेंलिगकर प्राथमिक स्कूलों में राज्य सरकार की शिक्षण की भाषा नीति की आलोचना करते रहे हैं। उनका दावा है कि सरकार कोंकणी और मराठी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं के स्थान पर अंग्रेजी भाषा को बढ़ावा दे रही है। वेंलिगकर ने पिछले दिनों कहा था कि मनोहर पर्रिकर और पारसेकर के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकारों ने शिक्षा के माध्यम के मामले में लोगों के साथ धोखा किया है।

उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दी थी कि भाजपा इसी कारण से 2017 का विधानसभा चुनाव हार सकती है। वेंलिंगकर पर 20 अगस्त को राज्य की यात्रा पर आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाने का आरोप भी लगा था।

Related posts

केरल में भारी बारिश ने बरपाया कहर,भूस्खलन में 20 लोग हुए दफन

rituraj

वीडियो वायरल: लेखपाल ने भूमाफिया की कार्यवाही के नाम पर मांगी 5 हजार की घूस

Rani Naqvi

Top Billionaires List: एलोन मस्क को पछाड़ ये बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

Rahul