featured देश राज्य

केरल में भारी बारिश ने बरपाया कहर,भूस्खलन में 20 लोग हुए दफन

केरल में भारी बारिश ने बरपाया कहर,भूस्खलन में 20 लोग हुए दफन

नई दिल्ली: केरल के मलाप्पुरम और इडुकी जिलों में पिछले 24 घंटों से जारी भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं सामने आई है। इसकी चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई है और नौ अन्य लोग घायल हो गए है। वहीं इस हादसे के बाद चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मलाप्पुरम जिले के निलांबुर में गुरूवार सुबह भूस्खलन की एक घटना में एक ही परिवार के पांच लोग दफन हो गए हैं।

 

kerala flood केरल में भारी बारिश ने बरपाया कहर,भूस्खलन में 20 लोग हुए दफन

 

ये भी पढें:

मराठा आंदोलन के दौरान 21 साल के छात्र ने की खदुकुशी,सुसाइड नोट में लिखा-BSC होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, मैं मराठा हूं
मराठा आंदोलन के दो साल पूरे होने पर महाराष्ट्र में आज बंद का एलान

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद इन सभी को मलबे से बाहर निकाला गया और इनकी पहचान कुनही,गीता,मिधुन ,नवनीत और निवेध के तौर पर की गई है। परिवार का एक अन्य सदस्य सुब्रमणियन लापता बताया जा रहा है। सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि इदुकी जिलों में भूस्खलन की दो घटनाओं में दस लोग मारे गए हैं और नौ घायल हुए हैं और तीन अन्य लापता हैं। पिछले 24 घंटों में जिले में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है जिसकी वजह से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी है।

 

बारिश के कारण इदुकी जलाशय का जल स्तर काफी बढ़ गया है और सरकार अतिरिक्त पानी को छोडऩे का विचार बना रही है। केरल के बिजली मंत्री एम एम मणि ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। बिजली बोर्ड ने जिला प्रशासन को पहले ही कह दिया है कि वह नदी के किनारे रह रहे लोगों को मामले की जानकारी दे कि पानी छोड़े जाने की स्थिति में उन्हें क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर:गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक मेजर समेत चार जवान शहीद
 महाराष्ट्र: फिर भड़की मराठा आंदोलन की आग,आज से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत

 

By: Ritu Raj

Related posts

मुलायम से मिलने पहुंचे अखिलेश, क्या दूरियां हुई कम ?

Pradeep sharma

एसबीआई कैशवैन से पांच लाख की लूट कर बदमाश फरार

Rahul srivastava

शीला दीक्षित के निधन पर सोनियां गांधी हुईं भावुक बताया बड़ी बहन

bharatkhabar