featured बिहार राज्य

बिहार के बक्सर में पुलिस को मिला साधु का शव, जाने कत्ल का कराण

Buxar district

बक्सर। नावानगर थाना के आमिरपुर गांव के समीप एक साधु के शव को पुलिस ने लोगो की सूचना पर बरामद की है । मृतक साधु की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतापुर गांव निवासी बिरेन्द्र सिंह के रूप में की गई है। पुलिस की सूचना पर पहुचे मृतक बिरेन्द्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा धार्मिक गतिविधियो में शामिल हो विगत तीन साल पहले साधु बन गया था। वह बक्सर के कंजियाधाम में आहूत एक धार्मिक अनुष्ठान में शरीक होने अपने गांव से तीन दिन पहले यहा आया था।

Buxar district
Buxar district

बता दें की पुलिस का कहना है कि उक्त साधु के शरीर पर कही भी चोट के निशान नही है पर मुख से खून का निकलना और चेहरे को देख प्रथम दृष्टया यह गला दबा कर की गई हत्या का मामला प्रतीत होता है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ़ होगी। इधर लोग दबी जुबान पैतृक सम्पत्ति विवाद को हत्या का कारण बता रहे है। फिलहाल पुलिस एक रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

कल एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी

Shailendra Singh

ओलंपिक टास्क फोर्स के एलान के बाद दीपा करमाकर ने पीएम मोदी को बोला थैंक्यू

shipra saxena

बिहार के बाद अब यूपी में कोरोना वायरस की दस्तक 

Rani Naqvi