Breaking News featured दुनिया देश

दुर्गम इलाके में बीआरओ ने किया सड़क का निर्माण

laah दुर्गम इलाके में बीआरओ ने किया सड़क का निर्माण

नई दिल्ली। चीन को टक्कर देने के लिए भारत की तैय़ारियां बिल्कुल भी कम नहीं हैं। अगर दुश्मन हमें कम तर आंकने की कोशिश करता है तो उसके लिए ये बस एक भूल है। क्योंकि जहां कहा जा रहा है कि चीन दुर्गम इलाकों में सड़कों का निर्माण कर अपनी सीमा के अन्तिम छोर तक सेना और सामान पहुंचाने के लिए सड़कों का सीमा पर जा बिछा रहा है वहीं अब सीमा सड़क संगठग ने भी अपनी कमर कसते हुए जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में मोटर वाहन की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण कर पूरा कर दिया है।

laah दुर्गम इलाके में बीआरओ ने किया सड़क का निर्माण

बीआरओ के प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए कहा कि बीआरओ की हिमांक परियोजना के अन्तर्गत यह कामियाबी मिली है। इस परियोजना के अन्तर्गत संगठन ने लेह से 230 किमी दूर हानले के पास इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया है। चिसुमले और देमचक गांवों को जोड़ने वाली 86 किमी लंबी सड़क सामरिक दृष्टि से बहुत ही महत्व पूर्ण भूमिका आने वाले समय में अदा करेगी। क्योंकि ये गांव चीन की सीमा पर महज चंद फासले पर स्थित हैं। ऐसे में इस इलाके में सड़क का निर्माण सेना के लिए बड़ा उपहार साबित होगा।

लेह और लद्दाख का ये क्षेत्र अपने विषम परिस्थितियों के लिए जाना जाता है। यहां पर गर्मियों के मौसम में तापमान शून्य से 15 या 20 डिग्री तक ही रह पाता है। जबकि सर्दियों में यहां शून्य से नीचे 40 डिग्री तक तापमान पहुंच जाता है। ऐसी विषम परिस्थितियों में बीआरओ से सड़क का निर्माण कर बड़ा काम कर दिखाया है। इस परियोजना के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर डीएम पुरवीमठ ने का इसके लिए सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। क्योंकि चुनौती भरी जगह पर इस काम को अंजाम दिया गया है।

Related posts

अल्मोड़ा: महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

Neetu Rajbhar

घर में घुसकर रिश्तेदारों ने मारी गोली, युवक की हालत गंभीर

bharatkhabar

फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के विवादों पर अनुपम खेर ने प्रेस कांफ्रेंस कर रखी अपनी राय

Rani Naqvi