featured Breaking News देश राज्य

आतंकियों का वीडियो वायरल, रोटी बनाता हुआ दिख रहा है लश्कर चीफ

terrorist 3 आतंकियों का वीडियो वायरल, रोटी बनाता हुआ दिख रहा है लश्कर चीफ

घाटी में इन दिनों हालात बेहद ही तनावपूर्ण बने हुए हैं। सेना के ऑपरेश के चलते आतंकियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है। लेकिन फिर भी लश्कर ए तैयबा के आतंकी घाटी में उत्पात मचाने की साजिश रच रहे हैं। इस बीच आतंकियों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सोमवार को आतंकियों की यह वीडियो सामने आई है।

terrorist 3 आतंकियों का वीडियो वायरल, रोटी बनाता हुआ दिख रहा है लश्कर चीफ

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आंतकियों के साथ मिलकर उनका सरगना अपने लिए रोटियां बना रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब लश्कर में आतंकियों की कमी चल रही है जिस कारण वह अपने मॉड्यूल को बढ़ाना चाह रहा है। ऐसे में यह वीडियो वायरल की गई है। जिससे और लोगों को आतंकी संगठनों में भर्ती किया जा सके। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतंकियों ने कई स्थानों पर रेकी की है। जानकारी है कि आतंकियों ने छम्ब के 7, बांदीपुरा के 7, लीपा के 7, सोनर के 5 स्थानों पर रेकी की है।

जानकारी है कि वह अपने मॉड्यूल को बढ़ाने के लिए साजिश बना रहे हैं। आपको बता दें कि आतंकियों के खात्मे के लिए सेना की तरफ से ऑपरेशन ऑल आउट भी चलाया गया है जिसके तहत आतंकियों को ढूंढ ढूंग कर मारा जा रहा है। सेना ने कुछ वक्त पहले आतंकियों की लिस्ट भी तैयार की थी। इस लिस्ट में से ज्यादातर आतंकियों के नामों को मिटाया भी जा चुका है। सेना ने 258 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी। यह लिस्ट खुफिया एजेंसी की तरफ से जारी की गई थी।

वही एक तरफ तो आतंकवादी सेना की नाक में दम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से भी आए दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इसलिए सेना की मुश्किलें पाकिस्तानी फायरिंग के कारण और बढ़ रही हैं। लेकिन विरोधियों का सेना डटकर सामना कर रही है। जानकारी के अनुसार सीमा पार से की जा रही फायरिंग इस साल 105 बार हो चुकी है। 200 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तान ने अभी तक 105 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

Related posts

शराब बिक्री के लिए आ गये नए नियम, गेस्ट हाउस-फार्म हाउस के लिए नहीं मिलेगा लाइसेंस

Aditya Mishra

बेहतर बना उत्तर प्रदेश, जनता को भाया साढ़े चार साल का योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

Kalpana Chauhan

एशिया कप: शतक ठोकने के बाद बोले धवन, बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन रन नहीं बना पा रहा था

mahesh yadav