Breaking News देश

जेट एयरवेज कि फ्लाइट को हाईजैक कर पाक ले जाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Jet airways जेट एयरवेज कि फ्लाइट को हाईजैक कर पाक ले जाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
नई दिल्ली। जेट एयरवेज की मुबंई से दिल्ली जा रही फ्लाइट को हाईजैक की धमकी के बाद रास्ते में से ही उसे अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। दरअसल सिक्यूरिटी एजेंसियों को फ्लाइट के टॉयलेट में एक धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा हुआ था कि अगर प्लेन को दिल्ली में लैंड करवाया गया तो उसे वहां से हाईजैक करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ले जाया जाएगा। हालांकि बाद में फ्लाइट में लेटर रखने वाले शख्स की पहचान कर ली गई।
Jet airways जेट एयरवेज कि फ्लाइट को हाईजैक कर पाक ले जाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट को सिक्युरिटि कारणों के चलते अहमदाबाद डायवर्ट किया गया था, जिसके बाद प्लेन से सभी यात्रियों को उतर जाने के लिए कहा गया। अहमदाबाद के एक एयरपोर्ट सिक्युरिटि अफसर ने बताया कि एक धमकी भरे कॉल के बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया। वहीं जेट एयरवेज की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि फ्लाइट के टॉयलेट में जो लेटर मिला था, उसे अंग्रेजी और उर्दू में लिखा गया था।  लेटर के मुताबिक फ्लाइट नंबर 9W- 339 हाईजैकर्स की जद में है। प्लेन को दिल्ली में नहीं उतरने दिया जाएगा और उसे सीधे पीओके ले जाया जाएगा।

Related posts

Jammu Kashmir: भारतीय सेना ने पेश की मिसाल, बर्फबारी में 5 किलोमीटर तक पैदल चल एंबुलेंस तक पहुंचाई गर्भवती महिला, बची जान

Rahul

डीएमके की उम्मीदवार के घर वोटिंग से दो दिन पहले पड़ा छापा, बोलीं भाजपा करवा रही छापेमारी

bharatkhabar

यूपी विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा

Rani Naqvi