featured दुनिया

नर्क से भी बत्तर जीवन जी रही है ये लड़की, 180 डिग्री पर घूम जाता है सर

pakistan

कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नौ वर्षीय लड़की अपना सिर को संतुलित नहीं रख पाती है। उसका सिर 180 डिग्री पर घूम जाता है। बेहतर परवरिश पाने के बजाय वह यहां नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।

pakistan
pakistan

बता दें कि अफसीन क्यूमबर नामक यह लड़की मस्कुलर डिसऑर्डर (मांसपेशियों संबंधी विकार) से पीड़ित है। वह न तो खड़ी हो सकती है और न ही ठीक से चल सकती है। वह एक सीमा तक ही एक स्थिति में बैठ सकती है। उसे खाना खाने और शौचालय जाने में भी दूसरों की मदद लेनी पड़ती है। बच्चे उसे देखकर डरते हैं।

वहीं अफसीन के माता- पिता ने उसे कई स्थानीय डाक्टरों को दिखाया है, लेकिन सभी ने इस दुर्लभ बीमारी का इलाज न होने की बात कही। वह जब पैदा हुई थी, तो सामान्य बच्चे की तरह थी। लेकिन जब वह आठ महीने की थी, तब एक बार जमीन पर गिर पड़ी और उसकी गर्दन टूट गई।

Related posts

चंबल को जिन्होंने दहलाया, अब उनका बनेगा डकैत म्यूजियम

Yashodhara Virodai

अलगाववादियों से गुपचुप संपर्क साध रही कश्मीर सरकार

bharatkhabar

संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान हमले की निंदा की

bharatkhabar