featured देश

कैद से रिहा होने के बाद पहली बार टूटी तलवार दंपत्ति की चुप्पी, जाने क्या कहा

talwar couple

मुंबई। आरुषि और हेमराज की हत्या के आरोप से बरी हुए तलवार दंपती का कहना है कि चार साल जेल में रहकर समाज में वापसी थोड़ी डरावनी थी। 16 अक्टूबर को रिहाई के बाद पहली बार एक एप पर दिए इंटरव्यू में डॉ. राजेश तलवार और उनकी पत्नी डॉ. नूपुर तलवार ने चुप्पी तोड़ी। डॉ. राजेश ने कहा कि लंबे समय तक कैद रहने के बाद अचानक आपको आजादी मिलती है। आप बाहर निकलते हैं। बहुत से लोग हमें बाहर दिखते हैं। लोगों और दुनिया का सामना करना थोड़ा डरावना होता है। समाज में वापसी बहुत मुश्किल होती है। आप धीरे-धीरे यह सब सीखते हैं।

talwar couple
talwar couple

उन्होंने कहा, “मैं अपने एक दोस्त का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे दुनिया का सामना करने की हिम्मत दी। उल्लेखनीय है कि सीबीआई कोर्ट ने डबल मर्डर का दोषी ठहराते हुए तलवार दंपती को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। दोनों चार साल से जेल में थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 अक्टूबर को इन्हें बरी कर दिया था। 16 अक्टूबर को दोनों गाजियाबाद की डासना जेल से बाहर निकले थे।

 

 

Related posts

चीनी मीडिया में आमिर ने इनको भी छोड़ा पीछे

Srishti vishwakarma

5 सालों में घाटी में मारे जा चुके हैं 599 आतंकी

Pradeep sharma

पूर्व PM राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने शुरु किया 3 दिवसीय जन संपर्क अभियान, निकाली प्रभात फेरी

Shailendra Singh