featured दुनिया देश

5 सालों में घाटी में मारे जा चुके हैं 599 आतंकी

jhgf 5 सालों में घाटी में मारे जा चुके हैं 599 आतंकी

घाटी में इन दिनों बेहद ही तनाव का माहौल बना हुआ है। कभी पाकिस्तान की तरफ से आए आतंकी घाटी का माहौल बिगाड़ने में लगे रहते हैं तो कभी पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन होता है तो कभी पाकिस्तान बैट टीम सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में लगी रहती है। लेकिन भारतीय सेना के बहादुर सैनिक पाकिस्तान के किसी भी घटिया मनसूबे को उसके शिखर तक नहीं पहुंचने देते हैं। पाकिस्तान को भारत के हर बार मुंह की खानी पड़ती है और पूरी दुनिया के सामने अपनी इज्जत का कचरा कराना पड़ता है। अगर आंकड़ों के हिसाब से बात की जाए तो भारतीय सेना ने पिछले पांच सालों में जम्मू-कश्मीर में 599 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। साथ ही पिछले 6 महीनों का आंकड़ा देखा जाए तो भारतीय सेना द्वारा 92 आतंकियों को मारा जा चुका है।

jhgf 5 सालों में घाटी में मारे जा चुके हैं 599 आतंकी

भारतीय सेना को पिछले 6 महीनों में आतंकवाद पर नकेल कसने में सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले 6 महीने में भारतीय सेना ने कुल 92 आतंकियों को मौत के घाट पर उतारा है। पिछले पांच सालों में मारे गए आतंकियों की संख्या पर अगर नजर डाली जाए तो सेना ने पिछले पांच सालों में कुल 599 आतंकियों को ढेर किया है। सेना ने साल 2017 में अब तक 92 आतंकियों को ढेर किया है। साल 2016 में सेना ने 150 आतंकियों को ढेर किया है। साल 2015 में सेना ने 108 आतंकियों को ढेर किया है। साल 2014 में सेना ने 110 आतंकियों को ढेर किया है। साल 2013 में सेना ने 67 आतंकियों को ढेर किया है। सेना ने साल 2012 में 72 आतंकियों को ढेर किया है।

घाटी में इन दिनों आतंकवादी गतिविधियां काफी तेजी से होने लग रही है। पिछले महीनों में घाटी में रह रहे 50 युवाओं ने अपने हाथों में हथियार उठा लिए थे। वही साल 2017 में आतंकी बनने वाले युवाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले चार सालों में कुल 257 युवाओं ने अपने हाथों में भारत के खिलाफ हथियार उठा लिए थे। वही पाकिस्तान को आए दिन दुनिया के सामने भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ती है। हर बार पाकिस्तान के घटिया मनसूबों पर भारतीय सैनिक पानी फेर देते हैं। ऐसे में ब्रिटेन ने अब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की याद होने वाली रैली को रद्द कर दिया है। ब्रिटने ने यह कदम भारत सरकार द्वारा की गई शिकायत के बाद उठाया है। कश्मीरी ग्रुप से जुड़े हुए लोग बर्मिघम में रैली करने वाले थे। आपको याद दिला दें कि पिछले साल भारतीय सेना ने 8 जुलाई को पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए बुरहान वानी को मौत के घाट उतार दिया था।

Related posts

होली के रंग में खतरनाक केमिकल से कैसे रखें खुद को दूर, जानिए कुछ देसी तरीके

Aditya Mishra

विपक्ष के तेवर सख्त, सर्वदलीय बैठक का किया बहिष्कार

shipra saxena

J&K:आईजीपी विजय कुमार बोले, नागरिक हत्याओं के बाद 13 आतंकवादियों को किया ढ़ेर

Kalpana Chauhan