featured देश राज्य

हार्दिक पटेल ने लिया कांग्रेस के खिलाफ कड़ा रूख, समर्थन के लिए रखी ये शर्त

hardik patel

अहमदाबाद। राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर विवादों में घिरे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया है। हार्दिक ने पाटीदारों को संविधान के तहत आरक्षण देने पर कांग्रेस से रुख स्पष्ट करने और ऐसा नहीं करने पर तीन नवंबर की उसकी रैली में हंगामे की चेतावनी दी है। कांग्रेस चाहती है हार्दिक भी अल्पेश की तरह बिना शर्त समर्थन कर दें। लेकिन हार्दिक कुछ शर्ते मनवाना चाहते हैं।

hardik patel
hardik patel

बता दें कि गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन चला रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस तीन नवंबर तक पाटीदारों को संवैधानिक तरीके से आरक्षण देने के मुद्दे पर रुख स्पष्ट करे। कांग्रेस अगर ऐसा नहीं करती है, तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा की तरह उसकी सूरत रैली में भी हंगामा किया जाएगा। राहुल गांधी की पिछली गुजरात यात्रा के दौरान होटल ताज में उनसे व कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत से मुलाकात की फुटेज सार्वजनिक होने के बाद हार्दिक ने अचानक सख्त रुख अपना लिया है।

वहीं हार्दिक की कोई स्पष्ट राजनीतिक विचारधारा नहीं है। वे पाटीदारों को आरक्षण नहीं देने और उनके दमन का बदला लेने के लिए गुजरात में भाजपा को हराना चाहते हैं। इसके लिए वह कभी राकांपा तो कभी शिवसेना के करीब होने का आभास कराते हैं, तो कभी कांग्रेस के पक्ष में दिखना चाहते हैं। कांग्रेस चाहती है ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की तरह हार्दिक पटेल बिना शर्त कांग्रेस का समर्थन कर दें।

Related posts

मच्छरों से जूझ रहा है राष्ट्रपति भवन

bharatkhabar

आईएएस अधिकारी शाह फैजल ने दिया विवादित बयान,बोले भारतीय मीडिया को शर्म आनी चाहिए

rituraj

गुजरात में टूटा 140 साल पुराना सस्पेंशन ब्रिज, 30 मरे, 400 लोग नदी में गिरे

Rahul