दुनिया Breaking News

सर्जरी से पहले नवाज को पीएम मोदी ने दी शुभकामना

Modi Nawaz सर्जरी से पहले नवाज को पीएम मोदी ने दी शुभकामना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनकी ओपन हार्ट सर्जरी के लिए शुभकामना दी। नवाज का ऑपरेशन अगले मंगलवार को ब्रिटेन में होना है।

Modi Nawaz

मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ साहब की मंगलवार को होने वाली ओपन हार्ट सर्जरी की सफलता के लिए और ऑपरेशन के बाद उनके जल्दी स्वस्थ होने एवं अच्छी सेहत के लिए मेरी शुभकामनाएं।’ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डाक्टरों ने प्रधानमंत्री को ओपन-हार्ट सर्जरी की सलाह दी थी, जिसके बाद वह वह एक हफ्ते के लिए अस्पताल में ठहरेंगे। शरीफ के विश्वस्त आसिफ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री एक हफ्ते बाद डाक्टर की इजाजत से यात्रा करेंगे।’

वहीं शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की कि उनके पिता की मंगलवार को ओपन-हार्ट सर्जरी होगी। 66 वर्षीय शरीफ के करीबी आसिफ ने बताया कि डॉक्टरों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को ओपन हार्ट सर्जरी कराने की सलाह दी है, जिसके कारण उन्हें एक हफ्ते तक अस्पताल में रुकना होगा। उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों की इजाजत पर एक सप्ताह बाद ही प्रधानमंत्री यात्रा कर पाएंगे।’ शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को उनके पिता की ओपन हार्ट सर्जरी होगी।

Related posts

एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर न्यूजीलैंड का रुख नर्म

bharatkhabar

सलमान खान के पिता सलीम खान को मोहन भागवत ने दिया मनोरंजन जगत का यह पुरस्कार

bharatkhabar

15 सीटों पर हुए उपचुनाव में कहां किसको मिली जीत, देखिए नतीजे

rituraj