featured Breaking News देश

20 आसान सवालों का जवाब देकर पीएम मोदी से मिलने का मौका

pm modi 20 आसान सवालों का जवाब देकर पीएम मोदी से मिलने का मौका

नई दिल्ली। अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं तो 20आसान सवालों के जवाब देकर आपकी हसरत पूरी हो सकती है। इन सवालों का जवाब देने के लिए आपको https://quiz.mygov.in/ पर जाना होगा। सभी बीस सवाल केंद्र सरकार के कामकाज से जुड़ें हुए हैं। वेबसाइट पर अपलोड किए गए क्विज के पेज पर लिखा गया है कि यदि प्रतिभागी क्विज के सभी सवालों का जवाब सही देता है तो उसे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके साथ ही आपको प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिल सकता है। हर बार पूछे गए सभी सवाल अलग होंगे।

pm modi

इस क्विज में आप जिस सवाल का जवाब देंगे उस नंबर पर हरा रंग दिखेगा और जो सवाल आप छोड़े देंगे उस पर पीला रंग दिखेगा। आपको इन 20 सवालों के लिए 4 मिनट का समय मिलेगा। जब आप क्विज पूरी कर लेंगे तो आपको बताया जाएगा कि कुल 20सवालों में से कितनों का जवाब सही है और कितने गलत। यहां यह भी बताया जाएगा कि आप ने कितने समय में सवालों के जवाब दिए हैं।

दरअसल इसके जरिए सरकार जानना चाहती है कि आखिर देश की जनता उसकी उपलब्धियों और काम के बारे में कितना जानती है। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने दो साल पूरे होने के पर ‘रेट माय गवर्नमेंट’ सर्वे भी शुरू किया है। इसमें सरकार के 30 कामों की सूची बनाई गई हैं, जिसे लोगों को 1 से 5प्वाइंट देने को कहा गया है।

Related posts

मेघालय में नहीं लगा गौमास पर प्रतिबंध: बीजेपी

Rani Naqvi

केजरीवाल के ‘विश्वास’ पर कपिल मिश्रा का वार

Pradeep sharma

मुजफ्फरनगर : 6 विधानसभाओं में PM मोदी की वर्चुअल जन चौपाल

Rahul