Breaking News featured खेल

महिला एशिया हॉकी कप : भारत ने चटाई सिंगापुर को धूल, 10-0 से दी मात

Hockey महिला एशिया हॉकी कप : भारत ने चटाई सिंगापुर को धूल, 10-0 से दी मात

काकामिगाहारा। जापान में चल रहे महिला एशिया विश्व कप में भारतीय टीम ने अपनी धाकड़ शुरुआत कर दी है। टीम ने अपने पहले मैच में जापान के काकामिगाहारा में सिंगापुर को  10-0 के महाअंतर से धूल चटा दी। मैच के आखों देखे हाल की बात करें भारतीय टीम की तरफ से नवनीत कौर, नवजोत कौर और कप्तान रानी ने दो-दो गोल किए। नवनीत ने तीसरे ही मिनट में गोल कर भारतीय टीम का खाता खोल दिया। इसके बाद तो भारतीय टीम ने गोल पे गोल मारे और इस मैच को 10-0 से जीत लिया। दूसरा गोल कप्तान रानी ने 15वें मिनट में किया पहले क्वार्टर के अंतिम क्षण में टीम ने सिंगापुर पर 2-0 से बढ़त बना ली। Hockey महिला एशिया हॉकी कप : भारत ने चटाई सिंगापुर को धूल, 10-0 से दी मातसिंगापुर की टीम बार-बार इस मैच में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रही थी,लेकिन भारतीय टीम ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। भारतीय टीम ने कप्तान रानी और लालरेमीसियामी के तरफ से दागे गए 18वें मिनट में दो गोल से सिगांपुर पर 4-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद दीप ग्रेस एक्का ने 25वें मिनट और नवजौत ने 30वें मिनट में गोल दाग कर भारत को सिंगापुर पर 6-0 से बढ़त दिला दी। इतने अंतर के बावजूद भी टीम ने गोल दागने का अपना जज्बा नहीं छोड़ा।

इसके बाद गुलजीत कौर और नवनीत ने 41 वें मिनट में दो गोल दागे और फिर 45वें मिनट में सोनिका ने 9वां गोल दागते हुए सिंगापुर पर 9-0 से बढ़त बना ली। वहीं चौथा क्वार्टर भी भारतीय टीम का ही रहा। 50वें मिनट में नवजोत कौर ने 10वां गोल दागते ही भारतीय टीम ने सिंगापुर के ऊपर 10-0 से जीत दर्ज कर ली।  वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब पूल-ए की टीम चाइना से होगा।  बता दें कि चीन ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मलेशिया को 5-4 से मात दी है।

 

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 500 अंक का उछाल, निफ्टी में 15800 के पार

Rahul

सपा के पूर्व विधायक रामपाल यादव भाजपा में शामिल

sushil kumar

‘अकुला 2 न्यूक्लियर’ बढ़ाएगी भारतीय नौसेना की शक्ति

Rahul srivastava