featured Breaking News देश

सौराष्ट्र में पीएम मोदी ने शुरु की साउनी योजना, नहीं होगी पानी की समस्या

modi 1 सौराष्ट्र में पीएम मोदी ने शुरु की साउनी योजना, नहीं होगी पानी की समस्या

जामनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंचाई योजना साउनी का गुजरात के जामनगर में अनावरण किया। योजना का नाम सौराष्ट्र नर्मदा अवतरन इरिगेशन (साउनी) है, जिसकी पहल मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में 2012 में की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी उन्होंने लिखा, साउनी योजना के शुभारंभ के लिए आज गुजरात में रहूंगा। यह योजना वास्तव में गुजरात के लोगों को फायदा पहुंचाएगी।

बता दें, साउनी प्रोजेक्ट जामनगर में आजी बांध पर स्थ‍ित है। इस परियोजना की शुरुआत करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद रहे।

दो साल बाद प्रधानमंत्री के सौराष्ट्र दौरे के कई राजनीतिक मायने भी है। पाटीदार बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा तादाद सौराष्ट्र के पाटीदारों की है। दलित कांड भी सौराष्ट्र में ही हुआ था, ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

जानिए आखिर क्या है साउनी परियोजना:-

– इस परियोजना के तहत राजकोट, जामनगर और मोरबी में 10 बांधों और जलाशयों को नर्मदा नदी के पानी से भरा जाएगा।

– इस परियोजना पर 12000 करोड़ की लागत आई है।

– इस योजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़े जलाशयों को भरा जाएगा।

– माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी।

 

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों में वृद्धि जारी, 34.58 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

Neetu Rajbhar

राजधानी में दोस्त के सामने दो नाबालिक लडकियों के साथ गैंगरेप

Rahul srivastava

राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहां 1 मिनट में दे दूंगा इस्तीफा

Neetu Rajbhar