खेल

डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

Srikanth

नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंच गये हैं। श्रीकांत ने सेमीफाइनल मुकाबले में हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18,21-17 से मात दी। खिताबी मुकाबले में श्रीकांत का सामना दक्षिण कोरिया के ली ह्यून-इल से होगा।

Srikanth
Srikanth

इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 14-21 22-20 21-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

बता दें कि श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को 55 मिनट में हराकर इस साल उनसे मिली दो पराजयों का बदला भी चुका लिया। श्रीकांत ने इस जीत के साथ विश्व रैंकिंग के नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-3 कर लिया है।

वही श्रीकांत का सेमीफाइनल में हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट से मुकाबला होगा। कर लिया लेकिन सायना नेहवाल और एच एस प्रणय को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

Related posts

देहरादून में सचिन के पसंददीदा आशियाने पर मुसीबत, 15 दिन में टूट जाएगा

Rani Naqvi

टी-20 सीरीजः स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का “मैन ऑफ द मैच” युजवेंद्र चहल को मिला

mahesh yadav

टैनिस विश्व रैंकिग: शीर्ष सौ खिलाड़ियो में शामिल पांच भारतीय, बोपन्ना 15वें स्थान पर काबिज

Breaking News