featured देश राज्य

बंगाल डेंगू संक्रमण शमन के मामले में रहा पीछे

gnhj 1 बंगाल डेंगू संक्रमण शमन के मामले में रहा पीछे

कोलकाता। आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परियोजना ‘मिशन बांग्ला’ को बंगाल में जिस तरह सुधार किए जा रहे है वह मुख्यमंत्री के डेंगू सम्बन्धित अन्य योजन की तुलना में सबसे उत्कृष्ट है। सूत्रों के अनुसार सिर्फ डेंगू नहीं बल्कि चिकुनगुनिया, मलेरिया जैसे रोगों के शमन के मामले में भी मुख्यमंत्री पीछे रही हैं।

Bengal dengue
Bengal dengue

बता दें कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रान्तीय लोगों के मन जीतना ही भाजपा का मूल उद्देश्य रहा है। इसलिए राज्य में भाजपा इन रोगों के आड़ में जनसम्पर्क बढ़ाने की भरपूर कोशिश कर रही है। बंगाल में डेंगू का प्रकोप अधिक है।

वहीं साल 2017 में इसके कारण लोगों के मरने की संख्या इस तरह है। 2017, अक्टूबर 21 तक बंगाल में 32 जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 16,044 है। इसके अलावा डेंगू प्रतिरोध के लिए विज्ञापन के मामले में केन्द्र सरकार की तुलना में मुख्यमंत्री पीछे हैं। राज्य के भाजपा सह सचिव देवश्री चौधरी के अनुसार “न्यूनतम स्वास्थ्य परिसेवा प्रदान करना ही केन्द्र सरकार का उद्देश्य रहा है।

Related posts

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ऐश्वर्या का रॉकस्टार लुक, पहले दिन की कमाई रही फीकी

mohini kushwaha

हुर्रियत ने घाटी में मनाया पाकिस्तान दिवस, हमारे लिए मुसलमानों का देश पाकिस्तान

lucknow bureua

जलीकट्टू के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर 30 जनवरी सुनवाई संभव

Rahul srivastava