Breaking News बिज़नेस

जियो यूजर्स की जेब पर प्रहार, जियो ने बंद किया सबसे सस्ता प्लान

Jio जियो यूजर्स की जेब पर प्रहार, जियो ने बंद किया सबसे सस्ता प्लान

नई दिल्ली। अपने फ्रि प्लैन से ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करनी वाली रिलायंस जियो अब धीरे-धीर अपने दामों में बढ़ोतरी कर रही है। जियो का ये नया प्लान अब यूजर्स की जेब  पर भारी पड़ने वाला है। टेलिकॉम कंपनी जियो ने यूजर्स के प्लान में बदलाव करते हुए सबसे सस्ते प्लान को भी बंद कर दिया है। जियो ने अपने सभी प्लांस में बदलाव कर दिया है। कंपनी ने 19 रुपये के सबसे छोटा प्लान बंद होने के बाद सबसे छोटा और सस्ता प्लान 52 रुपये का कर दिया है।  19 रुपये वाले रिचार्ज के खत्म होने के बाद अब जियो यूजर्स के लिए 1 दिन की वैधता वाला कोई रिचार्ज नहीं है।   Jio जियो यूजर्स की जेब पर प्रहार, जियो ने बंद किया सबसे सस्ता प्लानकंपनी के इस नए प्लान के तहत 52 रुपये के रिचार्ज में 7 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर मिलेगा। जियो ने न केवल सबसे सस्ता प्लान बदल दिया है बल्कि 52 रुपये के प्लान के बाद कंपनी ने 399 रुपये के रिचार्ज की भी वैलेडिटि में बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब यूजर्स को 399 रुपये के रिचार्ज पर 70 दिनों की वैधता मिलेगी। इतना ही नहीं अब 399 के बजाए इसकी कीमत बढ़कर 459 रुपये कर दी गई है। हालांकि इस रिचार्ज पर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड मैसेज की सुविधा मिलती रहेगी।


Related posts

ईवीएम में खराबी के चलते कई जगह देर से शुरु हुआ मतदान

shipra saxena

रेयान मालिकों पर मंडराए खतरे के बादल, अग्रिम जमानत पर बॉम्बे HC में सुनवाई

Pradeep sharma

फ्रांस में आपातकाल की अवधि अतिरिक्त 3 महीने के लिए बढ़ी

bharatkhabar