Breaking News राज्य

हिमाचल प्रदेश में चुनावों का बिगुल बजा, शिमला से दो निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन

former gujarat chief secretary achal kumar jyoti appointed as election commissioner हिमाचल प्रदेश में चुनावों का बिगुल बजा, शिमला से दो निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन

शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। इसी कड़ी में सबसे पहले विधानसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल करने वालों  में दो निर्दलीय प्रत्याशी आगे निकल गए हैं। शिमला के दो विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन के दूसरे दिन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान चुनाव अधिकारियों के कार्यालय में सुरक्षा चाक-चैबंद रही। इन दोनों ने आजाद प्रत्याशियों के तौर पर अपने नामांकन भरे। विधानसभा क्षेत्र कुसुंपटी से मदन मोहन और चैपाल विधानसभा क्षेत्र से हरी सिंह पंवार ने पर्चे दाखिल किए। इस दौरान इन प्रत्याशियों के बड़ी तादाद में समर्थक मौजूद रहे।

former gujarat chief secretary achal kumar jyoti appointed as election commissioner हिमाचल प्रदेश में चुनावों का बिगुल बजा, शिमला से दो निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन
कुसुंपटीसे दावा ठोकने वाला मदन मोहन जिला परिषद के सदस्य रह चुके हैं। वह कांग्रेस के भी कार्यकर्ता रहे हैं। यहां से वह कांग्रेस प्रत्याशी के वोट बैंक में सेंधमारी कर सकते हैं।
कुसुंपटी सीट से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक अनिरुद्ध सिंह का टिकट तय माना जा रहा है, जबकि भाजपा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की रिश्तेदार ज्योति सेन को उम्मीदवार बना सकती है। टिकटें तय करने के लिए कांग्रेस और भाजपा की दिल्ली में मैराथन बैठकें हो रही हैं। दोनों पार्टियों कभी भी टिकटों की सूची जारी कर सकती है।

Related posts

कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे समीक्षा

piyush shukla

केदारनाथ फिल्म के सम्बन्ध में सीएम रावत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में बैठक हुई

Rani Naqvi

सुनो ट्रक ड्राइवरों: लुंगी-बनियान पहनकर ट्रक चलाते पकड़े गए तो देने होंगे Rs 2000 का जुर्माना

Trinath Mishra