featured Breaking News देश राज्य

गौरी लंकेश हत्याकांड: संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर आई सामने

gauri lankesh 2 गौरी लंकेश हत्याकांड: संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर आई सामने

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश मर्डक केस अब पेचीदा होता जा रहा है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ा जा सकता है। गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में एक हत्यारे की तस्वीर भी सामने आई है। इस हत्याकांड की सीसीटीवी फुटैज को खंगालने के बाद एक्पर्ट के जरिए तस्वीर को निकाला गया है। जिसमें हत्यारे ने हेलमेट पहना हुआ है।

gauri lankesh 2 गौरी लंकेश हत्याकांड: संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर आई सामने
gauri lankesh

इससे पहले भी पुलिस ने तीन संदिग्धों की स्केज जारी किए थे। इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी का कहना है कि तीन संदिग्धों के स्केच पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इस मामले में एसआईटी के पास सीसीटीवी फुटैज भी है। पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक 250 के करीब लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। एसआईटी प्रमुख बीके सिंह ने इस बारे में कहा है कि हत्याकांड से पहले हत्यारों ने गौरी लंकेश के घर की रेकी की थी। वह बार बार बाइक से घर के चक्कर लगा रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में बिना कारण ही सनातन संस्था का नाम घसीटा जा रहा है लेकिन उनकी तरफ से किसी भी संस्था का नाम नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि हत्यारों ने हत्याकांड में गौरी लंकेश पर चार बार फायर किया था जिसमें तीन बार उनके शरीर पर गोली लगी थी। इनमें से मुख्य आरोपी की उम्र 35 साल के करीब है जिसने 7.56 एमएम पिस्टल से इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह की बंदूक से एमएम कलबुर्गी को भी गोली मारी गई थी। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।

Related posts

लखनऊ डीएम ने ऊदा देवी पार्क में किया पौधरोपण, बताया शहर में वृक्षारोपण का लक्ष्‍य

Shailendra Singh

पीसीएस-2020 के लिए शुरु होने जा रहा इंटरव्यू, जारी हुआ एडमिट कार्ड

Aditya Mishra

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सेहत में सुधार के बाद उन्हे अस्पताल से वापस आडियाला जेल भेजा गया

rituraj