featured देश राज्य

राम रहीम की कंपनी के CEO सीपी अरोड़ा को SIT ने किया गिरफ्तार

C P arora

चंडीगढ़। पंचकूला दंगे की जांच कर रही एसआईटी ने डेरा सच्चा सौदा के एमएसजी कंपनी के सीईओ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की कंपनी एमएसजी का सीईओ सीपी अरोड़ा पंचकूला दंगा में आरोपी है।

C P arora
C P arora

बता दें कि उन्हें 25 अगस्त को हुए पंचकूला दंगा में पुलिस ने सीपी अरोड़ा को आरोपियों में शामिल किया है। अरोड़ा को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही थी। एसआईटी को अरोड़ा की लोकेशन गुरुग्राम में मिली, जिसके बाद उसे गुरुग्राम से ही गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को उसे पंचकूला कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सीपी अरोड़ा के गिरफ्तारी की पुष्टि पंचकूला के डीसीपी मनवीर सिंह ने की है।

Related posts

अब दिल्ली में भू-माफियाओं पर सीएम योगी का एक्‍शन, खाली कराई सरकारी जमीन

Shailendra Singh

राहुल और प्रत्युषा के आखिरी फोन कॉल से हुआ बड़ा खुलासा

Anuradha Singh

स्मिथ के आंसुओं से क्रिकेट जगत में आई बाढ़, सचिन-रोहित ने जताया समर्थन

lucknow bureua