featured Breaking News देश राज्य

केरल: CPM के खिलाफ हल्लाबोल के बीच फिर संघ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

rss worker केरल: CPM के खिलाफ हल्लाबोल के बीच फिर संघ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

केरल में इन दिनों बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा खासा सुर्खियों में बना हुआ है। बीजेपी लगातार इस मु्द्दे पर केरल सरकार को घेरने में लगी हुई है। लेकिन इस बीच एक और संघा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला होने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार देर रात एक संघ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला किया गया है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

rss worker केरल: CPM के खिलाफ हल्लाबोल के बीच फिर संघ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला
rss worker

जानकारी के अनुसार मामला कन्नूर जिले के थालसेरी के करीब मुझाप्पिलांगद का है। जहां संघ कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। कार्यकर्ता का नाम निधीश है जिसकी उम्र 28 साल का है। पीड़ित की हालत इस वक्त नाजुक बनी हुई है। पीड़ित को कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वही इस मामले में बाद बीजेपी की तरफ से सीपीएम पर आरोप लगाया गया है। बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि निधीनश पर हमले में सीपीएम कार्यकर्ताओं का हाथ है।

वही पुलिस ने इस मामले को दर्ज कल लिया है। इस मामले में अभी तक 10 संदिग्धों की पहचान की गई है। इन संदिग्धों पर शक जताया जा रहा है कि हमले में इन्ही का हाथ है। आपको बता दें कि इस दिनों बीजेपी की तरफ से सीपीएम पर हल्ला बोल हो रखा है। बीजेपी आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याओं को बीजेपी की तरफ से राजनीतिक हत्या करार दिया गया है। जिसके तहत बीजेपी की तरफ से रथ यात्रा निकाली जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Related posts

रामनाथ कोविंद 25 जून से करेंगे देश हर राज्य का दौरा

Rani Naqvi

ओबामा ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

shipra saxena

Google Pixel 4a भारत में हुआ लांच, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samar Khan