भारत खबर विशेष

जाने दिवाली पर ज्वेलरी का महत्व

diwali 16 1 जाने दिवाली पर ज्वेलरी का महत्व

देश में दिवाली आने से कई दिन पहले बाजार पूरी तरह सज गए हैं। दिवाली के कई दिनों पहले ही देश में दिवाली की धूम देखी जा रही है। लोग अपने अपने घरों की सफाई में जुट गए हैं। सभी जगह लाइटे भी लग गई हैं जोकि लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रही है। दिवाली पर लोग तरह तरह की ज्वेलरी की खरीददारी करते हैं। लोग सोने और चांदी की तरह तरह की ज्वेलरी दिवाली पर ले रहे हैं। इसके लिए वह सोना चांदी खरीदने के लिए शुभ मुहुर्त की भी तलाश कर रहे हैं।

diwali 16 1 जाने दिवाली पर ज्वेलरी का महत्व

आभूषणों के बारे में कहा जाता है कि दिवाली आने पर सोने या चांदी के ज्वेलरी लेना काफी शुभ होता है। वही धातु में निवेश करना भी इन दिनों काफी शुभ माना जाता है। लंबे वक्त तक बचत का हिस्सा सोने में निवेश करना काफी शुभ होता है। लेकिन सोने में निवेश करने के लिए भटकना नहीं चाहिए। वही धनतेरस के दिन भी सोने चांदी के बर्तन और सिक्के खरीदना और पूजा के लिए उनका इस्तेमाल करना भी काफी शुभ होता है। दिवाली के वक्त धनतेरस का दिन काफी शुभ होता है। वही इस बार धनतेरस पर काफी शुभ मुहुर्त बन रहा है। माना जाता है कि इस दिन खरीददारी करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।

 

महिलाओं के लिए खास है ज्वेलरी खरीदना

Related posts

ऑपरेशन ब्लू स्टार कैसे बना इंदिरा गांधी की मौत का कारण, ऐसे हुई ‘आयरन लेडी’ की हत्या

Saurabh

गलवान की ‘इनसाइड स्टोरी’, चीनी सैनिक घबरा कर हटे पीछे, हटते वक्त नदी में बह गए थे सैनिक 

Rahul

डीजी कानून बोले, शांतिपूर्ण तरीके से किया गया विरोध प्रदर्शन, यूके पुलिस ने बरती सावधानी

Trinath Mishra