Breaking News खेल

जोहोर कप के लिए भारतीय जूनियर हॉकी टीम का ऐलान

hockey जोहोर कप के लिए भारतीय जूनियर हॉकी टीम का ऐलान

 नई दिल्ली। एशिया कप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब इसी तर्ज परल चलते भारत की जूनियर टीम ने 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर में होने वाले सातवें सुल्तान जोहोर कप के लिए अपनी कमर कस ली है,जिसके लिए भारतीय टीम की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। टीम की कमान विवेक सागर प्रसाद को दी गई है, जबकि प्रताप लाकड़ा को उपकप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला जापान के साथ होगा। जिसे भारत की पुरुष हॉकी टीम ने हाल ही में एशिया कप में 7-0 से मात दी है। बता दें कि इन मैचों के लिए भारतीय टीम लखनऊ में अभ्यास भी कर रही है। hockey जोहोर कप के लिए भारतीय जूनियर हॉकी टीम का ऐलान

 

टीम के ऐलान को लेकर भारतीय जुनियर हॉकी टीम के कोच फेलिक्स शिविर ने कहा कि हमने सभी खिलाड़ियों को अजमा लिया है। बता दें कि भारतीय जूनियर हॉकी टीम एक साल के बाद किसी टूर्नामेंट में उतर रही है। दो साल पहले वे फाइनल में हारकर दूसरे स्थान पर रही थी। कोच ने आगे कहा कि जूनियर पुरुष टीम सुल्तान जोहोर कप में अच्छे प्रदर्शन को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास खिलाड़ियों का मजबूत पूल है, जिन्हें इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा जापान, मेजबान मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की टीम हिस्सा लेगी।

किस-किस को मिली टीम में जगह 

गोलकीपर : पंकज कुमार रजक, एस अरासू शंकर डिफेंडर : सुमन बैक, प्रताप लाकडा, सुखजीत सिंह, वरिंदर सिंह, मनदीप मोर, संजय मिडफील्डर : हरमनजीत सिंह, रविचंद्र सिंह, मोइरांगथेम, विवेक सागर प्रसाद, विशाल सिंह, विशाल अंतिल फारवर्ड : शैलानंद लाकडा, रोशन कुमार, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह.

Related posts

भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, बुमराह ने झटके 6 विकेट

Rahul

जीएसटी विधेयक लोकसभा में भी सर्वसम्मति से पास हुआ

bharatkhabar

ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंची मारिया शारापोवा

Rani Naqvi