featured खेल

फीफा अंडर-17 विश्व कप में हार के साथ खत्म हुआ भारत का अभियान

FIFA U-17 World Cup

नई दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप-ए के मैच में मेजबान भारत को मजबूत घाना ने 4-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले हॉफ में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन दूसरे हॉफ में भारतीय टीम की रक्षा पंक्ति बिखर सी गई।

FIFA U-17 World Cup
FIFA U-17 World Cup

बता दें कि घाना के लिए पहला गोल दूसरे हॉफ के तीसरे और मैच के 43वें मिनट में इरिक अय्याह ने किया। इस गोल के 8 मिनट बाद 52वें मिनट में अय्याह ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के अंतिम 10 मिनटों में घाना ने दो और गोल कर मैच 4-0 से जीत लिया। घाना के लिए 86वें मिनट में रिचर्ड डान्सो और 87वें मिनट में इमानुल टोकू ने गोल किया।

गौरतलब है कि पहले दो मुकाबलों में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से मात दी थी जबकि कोलंबिया ने मेजबान को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से मात दी थी।

Related posts

पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन द्वीप और बाली में भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस

rituraj

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलो में तेजी, आंकड़ा 18601 तक पहुंची, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 590

Shubham Gupta

90 स्मार्ट सिटीज़ में निवेश होंगे 1.91 लाख करोड़

Rani Naqvi