featured Breaking News देश राज्य

वायुसेना दिवस पर बोले चीफ मार्शल- किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार

bs dhanova वायुसेना दिवस पर बोले चीफ मार्शल- किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार

नई दिल्ली। रविवार को भारतीय वायु सेना अपना 85वां स्थापना दिवस मना रही है। वायुसेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा का संबोधन हुआ। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने दिवंगत मार्शल अर्जन सिंह को याद किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि वायुसेना देश के सभी जान गवाने वाले जवानों को नमन करती है।

bs dhanova वायुसेना दिवस पर बोले चीफ मार्शल- किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार
bs dhanova

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि अब वायु सेना आधुनिकीकरण की तरफ अग्रसर हो रही है और सेना के एयर क्राफ्ट को और भी ज्यादा विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रॉफेल लड़ाकू विमान से वायुसेना की परिचालन क्षमता में इजाफा हो रही है। इस दौरान चीफ मार्शल ने कहा कि भारत हमेशा से शांति चाहता है लेकिन अगर भारत के तरफ कोई आंख उठाकर देखता है तो सेना पूरी तरह से लड़ाई के लिए तैयार है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले के बाद एयरबेस को सुरक्षित रखने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं।

मार्शल बीएस धनोवा ने कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं तथा पुरुष हो या महिला, हम किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने मेक इन इंडिया का भी जिक्र किया। वही वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद स्थित हिंडल एयरबेस पर वायुसेना ने शक्ति प्रदर्शन किया। शक्ति प्रदर्शन में तेजस, मिग, सुखोई, मिराज के साथ कई लड़ाकू विमान शामिल हुए।

Related posts

कांग्रेस ने देश के गरीबो को धोखा दिया है: पीएम मोदी

Rani Naqvi

सर्राफ की दुकान में चोरी करने में असफल हुए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Aman Sharma

एक साल के कार्यकाल में राज्य में शहरी विकास ठप हो गया: अमर अग्रवाल

Trinath Mishra