देश राज्य

अपनी नहीं हनीप्रीत को है पापा के पीठ के दर्र की चिंता

hani अपनी नहीं हनीप्रीत को है पापा के पीठ के दर्र की चिंता

चंडीगढ़। डेरी सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की बेटी हनीप्रीत पुलिस की हिरासत में है। लेकिन हिरासत में रहने के बाद भी उसे राम रहीम के पीठ दर्र की चिंता सता रही है। हनीप्रीत पुलिस की हिरासत में रहने के बाद थोड़ी थोड़ी टूट भी रही हैं। अब जेल में बंद हनीप्रीत इंसा को अपने पापा गुरमीत राम रहीम की याद सताने लगी है। बलात्कारी बाबा की खास राजदार हनीप्रीत इंसा अब उससे मिलना चाहती है। पिछले 4 दिनों के दौरान हनीप्रीत पूछताछ कर रही महिला पुलिस अधिकारियों और यहां तक कि लेडी डॉक्टर से भी पापा राम रहीम से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस स्टेशन के खास अधिकारी का कहना है कि हनीप्रीत हमेशा गुरमीत राम रहीम के लिए फिक्रमंद रहती है।

hani अपनी नहीं हनीप्रीत को है पापा के पीठ के दर्र की चिंता

बता दें कि हनीप्रीत अपने पापा राम रहीम के पीठ दर्द को लेकर चिंतित रहती है और वह बार-बार कहती है कि पापा जी की कमर में दर्द रहता है, वह तकलीफ में होंगे और वह उनसे मिलना चाहती है। उसने इस मांग को लेकर कई बार मेडिकल चेकअप करने आई लेडी डॉक्टर से डांट भी खाई है। वहीं लेडी डॉक्टर ने उसे डांटते हुए यह कहा था कि अगर गुरमीत राम रहीम कमर दर्द से परेशान है तो वह क्या उसकी डॉक्टर है। उधर जेल में बंद गुरमीत राम रहीम ने जेल पहुंचते ही सबसे पहले जेल अधिकारियों से आग्रह किया था कि हनीप्रीत इंसा को उसके साथ रहने की इजाजत दे दी जाए क्योंकि वह उसकी फिजियोथैरेपिस्ट है।

साथ ही जेल में राम रहीम ने अपने सगे संबंधियों से बात करने के लिए जिन दो नंबरों को जेल अधिकारियों को दिया था उसमें से एक नंबर हनीप्रीत इंसा का भी है। यह नंबर पिछले 40 दिनों से बंद आ रहा है हनीप्रीत ने पुलिस को बताया है कि उसका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया है। हालांकि जेल अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया था कि गुरमीत राम रहीम जेल में हनी-हनी कहता रहता है लेकिन उसके द्वारा दिए गए हनीप्रीत के मोबाइल नंबर से यही साबित होता है कि वह हनीप्रीत से बात करना चाहता है।

Related posts

EVM: चुनाव आयोग शनिवार को देगा डेमो

Srishti vishwakarma

ताइवान द्वारा चीनी विमान मारने के दावे को चीन ने बताया झूठा

Samar Khan

संसद तक विपक्ष का साइकिल मार्च, राहुल गांधी ने कहा-हमारी आवाज एकजुट और मजबूत

pratiyush chaubey