Breaking News featured बिहार मनोरंजन राज्य

ज्योति के भाई ने दी सपना को धमकी, कहा हिम्मत है तो उंगली तोड़ के दिखाए

big boss 1 ज्योति के भाई ने दी सपना को धमकी, कहा हिम्मत है तो उंगली तोड़ के दिखाए

पटना। बिगबॉस सीजन-11 को शुरू हुए जुम्मा-जुम्मा चार दिन ही बीते है कि बिग बॉस के घर में घरवाले एक-दूसरे से लड़ने लगे, जिससे इस शो की टिआरपी बढ़ गई है। वहीं अब इस शो के कंटेस्टेंट के झगड़ों में उनके परिवार वाले भी कुद पड़े हैं। दरअसल हाल ही में बिग बॉस के घर में भिड़ी हरियाणवी गायक सपना चौधरी और बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की लड़ाई को ज्योति के भाई ने और हवा दे दी है।big boss 1 ज्योति के भाई ने दी सपना को धमकी, कहा हिम्मत है तो उंगली तोड़ के दिखाए

सपना द्वारा ज्योति को उंगली तोड़ने की धमकी देने को लेकर ज्योति के घरवाले काफी गुस्सा हो गए है। इस गुस्से के चलते ज्योति के भाई सूरज ने सपना को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो मेरी बहन की उंगली तोड़के दिखाओ। ज्योति के भाई ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पता नहीं सपना को मेरी बहन से क्या दुश्मनी है। उनहोंने कहा कि सपना मेरी बहन के पीछे हाथ धोकर  पड़ गई है।

सूरज ने कहा कि सपना मेरी बहन के पीठ-पीछे ही बकवास कर सकती है, सपना की इतनी हिम्मत नहीं है की वो मेरी बहन से सामने से टक्कर ले सके। यहीं नहीं सपना की धमकी से ज्योति के गांव के लोगों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। ग्रामीण मनोज का कहना है कि ज्योति ने हमारे गांव मसौढ़ी का नाम रोशन किया है, ये कितने गर्व की बात है कि मसौढ़ी जैसी जगह से कोई लड़की मुंबई जाए और अपना नाम कमाए।

मनोज ने कहा कि ज्योति को बिगबॉस में देखने के लिए ही हमलोग रोज शाम को परिवार के साथ टीवी देखने जुट जाते है। उन्होंने कहा कि जब से सपना ने ज्योति को धमकी दी है तब से गांव के सभी लोग सपना से नाराज हैं। वहीं ज्योति के भाई ने कहा कि ज्योति बिग बॉस में जाने से पहले मसौढ़ी में ही रहती थी। सूरज ने बताया कि ज्योति गांव में पहली से लेकर पांचवी क्लास तक के 30 बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। वहीं ज्योति के मुंबई जाने के बाद अब बड़ी बहन नंदिनी  बच्चों को पढ़ा रही है।

Related posts

जवानों के खराब खाना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस

shipra saxena

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, रोहित-धवन ने खेली शानदार पारी

mahesh yadav

15 नवंबर से शुरू होगा ‘केन्द्रीय और राज्य सूचना’ संगठनों का दो दिवसीय सम्मेलन

mahesh yadav