featured देश राज्य

वीडियो वायरल: अहमदाबाद में पहनाई कांग्रेस नेता को जूतों की माला

congress mla

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक बहुत ही हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। जहां गुजरात के स्थानीय कांग्रेस विधायक को जूतों की माला पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई का कहना है कि अहमदाबाद दरियापुर के विधायक गयासुद्दीन शेख बीते बुधवार को शाहपुर पहुंचे थे वहां लोगों ने उनका स्वागत जूतों चप्पलों की माला पहनाकर किया। विधायक का कहना है कि वो पहले से जानते थे कि ऐसा होने वाला है। उन्होंने कहा कि जिस आदमी ने ये हरकत की है वो एक जुआघर चलाता है और हमने उसका वो गैरकानूनी धंधा बंद करा दिया जिससे नाराज होकर उसने ये हरत की है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि वो बंदा कभी मेरा बहुत करीबी था। मेरे दोस्त जैसा था। लेकिन जब मुझे पता चला कि वो गैर-कानूनी जुआघर चलाता है तो मैंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी और उसका गैर-कानूनी धंधा बंद हो गया। मेरे इलाके के लोग जुआ और शराब के कारोबार को लेकर मेरा नजरिया जानते हैं।

congress mla
congress mla

बता दें कि विधायक शेख का कहना है कि जूते-चप्पल की माला पहनाने वाले व्यक्ति ने उन्हें पहले ही धमकी दी थी कि वो उसका ऐसे स्वागत करेगा। विधायक ने कहा कि धमकी के बावजूद उन्होंने अपना दौरा नहीं रद्द किया। विधायक ने कहा कि मैंने तो उसे जूते-चप्पल की माला पहनाने भी दी। मैंने उससे साफ कहा कि ऐसे कामों को लेकर मेरा नजरिया नहीं बदलेगा। शेख ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने और जीएसटी से व्यापारियों को हो रही दिक्कतों के विरोध में रैली निकाली थी। इस घटना से एक दिन पहले गुजरात में ही बीजेपी के एक पार्षद को उसके वार्ड के नाखुश लोगों ने पिटाई कर दी थी।

Related posts

जवाड़ेकर बोले- देश से पैसा लेकर भागे लोगों को जल्द ही लाएगी सरकार

bharatkhabar

एक निश्चित अवधि के बाद गायब हो जाएंगे सभी मैसेज, जानिए WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में

Trinath Mishra

जीएसटी की वजह से एसी बसों का सफर होगा महंगा

Srishti vishwakarma