featured Breaking News देश राज्य

बीजेपी पर हमलावर हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, ‘बुरे दिन कब जाएंगे’

p. chidambaram बीजेपी पर हमलावर हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, 'बुरे दिन कब जाएंगे'

गिरती अर्थव्यवस्था के कारण कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही है। गिरती जीडीपी को आधार बनाकर बीजेपी पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। इसी कड़ी में अब पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बीजेपी से अपील की है कि वह गिरती अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी लें। पूर्व वित्त मंत्री ने इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा के लेख की सहारना भी की है। उन्होंने कहा कि अब लोग पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन तो आए नहीं लेकिन बुरे दिन कब जाएंगे।

p. chidambaram बीजेपी पर हमलावर हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, 'बुरे दिन कब जाएंगे'
p. chidambaram

पी. चिदंबरम ने यशवंत सिन्हा के उस लेख की तारीफ की है जिसमें उन्होंने बिगड़ती अर्थव्यवस्था का जिम्मेदार बीजेपी को बताकर कई आरोप लगाए हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा है कि उनके लेख से साफ हो जाता है कि कांग्रेस जो आरोप लगाती है वह सही होते हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि साल 1997, 2008 और 2013 देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण थे और उस वक्त सत्ता में कांग्रेस थी तथा अर्थव्यवस्था खराब थी लेकिन फिर भी कांग्रेस की सरकार में अर्थव्यवस्था को सुधारा गया।

पी. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस सरका में काफी विशेषज्ञ थे जिन्होंने अर्थव्यवस्था को सुधारने में अपनी भागीदारी दी लेकिन बीजेपी के पास विशेषज्ञ नहीं हैं, बीजेपी सरकार को पता ही नहीं है कि आखिर अर्थव्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का क्या कारण है। उन्होंने कहा कि बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को कच्चे तेल की कीमतों में बोनान्जा मिला है लेकिन इसका फायदा देश को नहीं मिल पाया।

Related posts

अयोध्याः किशोरी के लिए फरिश्ता बनकर आए डॉक्टर्स, अपना खून देकर बचाई जान

Shailendra Singh

देश की सबसे महंगी राखी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Nitin Gupta

शाहिद कपूर के साख कुछ इस अवतार में रैम्प पर उतरी दिशा पाटनी

mohini kushwaha