featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, दिल्ली NCR में भी दी दस्तक

earthquake, jolts, jammu and kashmir, knock,delhi NCR, morning,haryana,delhi,pakistan

श्रीनगर(J&K)। सूबे में लगातार तरह-तरह से संकट मंडरा रहा है। कभी तो पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता, तो कभी कुदरत अपना रंग दिखाकर धरती को दहला देती है। इसी कड़ी के साथ आए दिन जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटको महसूस हो रहे हैं। कश्मीर की घाटी में शनिवार को 4.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पता चला कि फिलाल भूकंप से किसी की भी जान-माल की कोई हानी नहीं पहुंची है। अधिकारियों के मुताबिक पता चला कि भूकंप शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर आया था। भूकंप के झटके महसूस होते ही इलाके के सभी निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।

earthquake, jolts, jammu and kashmir, knock,delhi NCR, morning,haryana,delhi,pakistan
Earthquake jolts in Jammu and Kashmir

भूकंप के झटके पूरे देश में महसूस किए गए। लेकिन ज्यादा असर जम्मू की घाटी वाला क्षेत्र में महसूस किया गया है। साथ ही कुछ हलके-फुलके हरियाणा , दिल्ली, तथा पूरे NCR में महसूस किए गए। इलाके में जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस होने लगे तो सभी अपने-अपने घरों से बहार निकल आए। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां के लोगों में तो पहले से ही आपदा से दहशत का माहोल बना हुआ है और अब भूकंप का भी दर बैठ गया है। बताया जा रहा है कि भूकंप धरती से 20 किलो मीटर नीचे था। जिसके कारण लोगों को जान-माल कोई नुकसाम नहीं हुआ है।

Related posts

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: निवेशकों का केंद्र बनेंगे यूपी के 5 जिले

Neetu Rajbhar

12 मार्च 2022 का पंचांग: शनिवार, जानें आज का शुभमुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

सरकारी बंगले में तोड़फोड़ के मामले में कार्रवाई की जाए: राम नाईक

Rani Naqvi