दुनिया

नॉर्थ कोरिया के बाद अब ईरान ने किया अमेरिका की चेतावनियों को नजरअंदाज, किया मिसाइल परीक्षण

donald trump and Hassan Rouhani

तेहरान। नॉर्थ कोरिया के बाद अब ईरान ने अमेरिका की चुनौतियों को दरकिनार कर एक नई मिसाइल का सफल परीक्षण किया। सरकारी टीवी पर खुर्मशहर मिसाइल प्रक्षेपण की तस्वीर दिखाई गई है। ईरान ने इस मिसाइल का परीक्षण बीते शुक्रवार को सैन्य परेड के दौरान किया था। हालांकि परीक्षण को लेकर कोई भी तरीख नहीं बताई गई है। लेकिन अधिकारी ने बीते शुक्रवार को कहा था कि इसका जल्द परीक्षण किया जाएगा। इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि हम अमेरिका और फ्रांस की आलोचना के बावाजूद अपनी बैलिस्टिक मिसाइल क्षमताओं को बढ़ाएगा। इराक के साथ 1980-1988 के ईरान के विनाशकारी युद्ध के शुरू होने की बरसी पर अपने भाषण में रूहानी ने कहा कि चाहे आप पसंद करें या न करें हम अपनी सैन्य क्षमताओं को मजबूत करेंगे। जो हमारे बचाव के लिए जरूरी है।

donald trump and Hassan Rouhani
donald trump and Hassan Rouhani

बता दें कि रूहानी का कहना है कि हम न केवल अपनी मिसाइल क्षमताओं को मजबूत करेंगे, बल्कि हवाई, जमीनी और समुद्री बलों को भी मजबूत बनाएंगे। जब अपने देश की रक्षा की बात आती है तो हमें किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। ईरान और विश्व की बड़ी शक्तियों के बीच 2015 के परमाणु समझौते पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आलोचना अब ईरान के मिसाइल कार्यक्रम पर केंद्रित हो गई है. इस पर ईरान ने कहा कि समझौते की शर्तों के तहत मिसाइलें पूरी तरह वैध हैं, क्योंकि वे परमाणु आयुध ले जाने के हिसाब से डिजाइन नहीं की गई हैं।

Related posts

उत्तर कोरिया ने लगाया अमेरिका पर परमाणु तनाव बढ़ाने का आरोप

Breaking News

भारतीय मूल के डॉक्टर वरधकर होंगे आयरलैंड के पहले समलैंगिल प्रधानमंत्री

Rani Naqvi

बुजुर्ग शेख से कराई नाबालिग की शादी, मेनका गांधी बोलीं- सुषमा दें दखल

Pradeep sharma