featured देश

प्रद्युम्न हत्या मामले की सीबीआई ने शुरू की जांच, तीन सदस्य टीम पहुंची रियान स्कूल

ryan international school

गुरूग्राम। गुरूग्राम के रियान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की मौत ने पूरे देश को झंजोड़कर रख दिया था। उसी हत्या की जांच की जिम्मेदारी अब सीबीआई ने अपने हाथों में ली है। जिसके लिए सीबीआई की तीन सदस्य टीम गुरूग्राम के रियान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची है। सीबीआई ने बीते शुक्रवार को इस केस की जांच अपने हाथ में ले ली थी। इससे पहले प्रद्युम्न के पिता ने धमकी दी थी कि अगर शनिवार को सीबीआई जांच शुरू नहीं करती है तो में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा। प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर का कहना है कि उन्होंने देश के बड़े नेताओं से अपील की है कि वो इस संवेदनशील मामले की तेजी से जांच कराएं।

ryan international school
ryan international school cbi

बता दें कि सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल का कहना है कि जांच एजेंसी ने केंद्र सरकार से अधिसूचना प्राप्त होने के बाद जांच अपने हाथ में ले ली है। प्रक्रिया के अनुसार उसने गुरूग्राम पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की एक टीम ने देर शाम गुरूग्राम पुलिस कार्यलय का दौरा किया था। ज्ञात हो की 8 सितंबर को रियान स्कूल में एक 7 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले उसी दिन एक बस कंडेक्टर को गिरफ्तार किया गया था। जिसने अपना जुर्म कबूल किया था। हालांकि बाद में वो अपने बयान से मुकर गया और उसने बदले हुए बयान में कहा कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है। वो निर्दोश है। जिसके बाद मामला और उलझ गया और इसलिए इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई।

Related posts

क्या सच में अनुष्का को तलाक देने वाले हैं विराट कोहली,? जाने खबर की पूरी सच्चाई

Rani Naqvi

लखनऊः DGP मुकुल गोयल की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दायर हुई हाईकोर्ट में याचिका

Shailendra Singh

Accident In Delhi: द्वारका में तेज रफ्तार कार ने 6 वाहनों को मारी टक्कर, ASI सहित 4 लोग जख्मी

Rahul