featured Breaking News देश राज्य

वर्णिका कुंडू मामला: दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 40 लोग देंगे मामले में गवाही

vikas barala and vernika वर्णिका कुंडू मामला: दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 40 लोग देंगे मामले में गवाही

चंडीगढ़ के हाई प्रोफाइल वर्णिका कुंडू केस में पुलिस ने 300 पेज की चार्जशीट दाखिल कर ली है। चंडीगढ़ सेक्टर 26 पुलिस ने विकास बराला और उसके दोस्त आशीष की गिरप्तारी के 42वे दिन 40 गवाह बनाकर चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 34, 511, 341, 354डी, 365 तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की है।

vikas barala and vernika वर्णिका कुंडू मामला: दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 40 लोग देंगे मामले में गवाही
varnika kundu stalking case

चार्जशीट की कॉपी शुक्रवार को बचाव पक्ष को सौंपी जाएगी। पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में 40 गवाह बनाए गए हैं। वही अगली सुनवाई पर केस को ट्रायल के तौर पर शुरु किया जा सकता है। गवाह के तौर पर पीड़िता के पिता, दोनों आरोपियों को पकड़ने वाले कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल तथा अन्य लोगों को इस मामले में गवाह बनाया गया है। इस केस में पुलिसकर्मियों को भी गवाह के रुप में दर्शाया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि वर्णिका वरिष्ठ आईएएश वीरेंद्र कुंडू के बेटी हैं। आपको बता दें कि यह मामला 5 अगस्त का है। जहां विकास बराला और उसके साथी आशीष ने वर्णिका कुंडू नामक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। आरोप है कि वह गंदी नीयत से पीड़िता का पीछा कर रहे थे। लेकिन इस दौरान पीड़िता वर्णिका ने किसी तरह अपनी जान बचा ली थी। वही वर्णिका की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था।

Related posts

LIVE-CM ने कहा सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा काम नही तो बस आरोप लगा रही है कांग्रेस

mahesh yadav

बिहार: सुशासन सरकार में सुरक्षित नहीं महिलाएं! छेडखानी का एक और वीडियो वारयल

Ankit Tripathi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर से संकट टला लेकिन अब राजस्थान और महाराष्ट्र में हो सकता है सियासी खेल

Rani Naqvi